14 स्थलों सहित जिले भर में हुआ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

उदयपुर। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को जिलेभर में खुशनुमा मौसम के बीच उत्साह के साथ मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री एवं जिले के प्रभारी हेमन्त मीणा व प्रभारी सचिव टी रविकांत के आतिथ्य में गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। वहीं शहर में 13 अन्य स्थलों पर भी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया जिनमें फतहसागर की पाल, मोती मगरी, सिटी पैलेस, गणगौर घाट, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग, गांधी मूर्ति, सज्जनगढ़, अमरख जी, तारा संस्थान, केंद्रीय कारागार, मांझी का मंदिर (अमराई घाट) आदि शामिल रहे। इसके अलावा सभी ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालयों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, धार्मिक स्थलों, विभिन्न संस्थानों आदि में भी योग शिविर हुए। इनमें ढाइ र्लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हल्की बूंदाबांदी एवं ठंडी हवाओं ने पूरे वातावरण को अत्यंत सौम्य और मनोहारी बना दिया। इस प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य खुले मैदान में हजारों लोगों ने योग कर आत्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव किया। उधर, प्रत्येक ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी योगदिवस मनाते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल भी बतौर अतिथि शामिल हुए।


प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। सहायक नोडल अधिकारी व संयोजक वैद्य शोभालाल औदिच्य ने योगाभ्यास के प्रोटोकॉल व रूपरेखा की जानकारी दी। सुबह ठीक 7 बजे निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम शिथीलन क्रियाओं का अभ्यास हुआ। इसके पश्चात खड़े रहकर किए जाने वाले तथा उसके पश्चात बैठकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया गया। राजस्थान विद्यापीठ की सहायक आचार्य डॉ शुभा सुराणा ने संचालन करते हुए प्रत्येक योग क्रिया के शारीरिक व मानसिक रूप से होने वाले लाभ तथा योग को करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


जिला स्तरीय योगाभ्यास में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वारसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रिया डाबी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली, पारस सिंघवी सहित शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, यूडीए, स्काउट-गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित संदेश प्रसारित किया गया। इसमें उन्होंने योग को भारतीय जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर इसके महत्व को जाना जा रहा है। मोदी ने 10 प्रतिशत खाद्य तेल के उपयोग को कम करने का आह्वान किया, जिससे मोटापे की समस्या में राहत मिल सके। सभी नागरिकों से नियमित योगाभ्यास अपनाने की अपील की।
जिला स्तरीय समारोह के दौरान योगी मोहित मेनारिया ने 101 सूर्य नमस्कार का प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। इसे अतिथियों सहित सभी उपस्थितजन ने सराहा। साथ ही उसे युवाओं व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पदबताया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री सहित अतिथियों ने स्थानीय खेल प्रतिभा सुखवाल, योगी मोहित मेनारिया, संचालक डॉ शुभ्रा सुराणा सहित सभी प्रशिक्षकों तथा उत्कृष्ट सेवा देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों ने योग को अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाने और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने की सामूहिक शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में स्वीप प्रभारी डॉ देवीलाल गर्ग ने सभी उपस्थितजन को जीवन में सदैव निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करने की भी शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय, भारतीय योगिनी संघ, पतंजलि योग समिति, दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधि, एनसीसी, विभिन्न विद्यालय और महाविद्याल, स्वयंसेवी संगठन, खिलाडी तथा आमजन की सहभागिता रही।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ यूडीसीए अध्यक्ष पर तीसरी बार आसीन, नवनिर्वाचित-पूर्व पदाधिकारियों- समाज-संगठ...

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

Zinc City set to groove to the tunes of Nitin Mukesh at Hindustan Zinc supported Srajan The Spark

907 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 47865 पहुंची

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

साई तिरुपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न

राष्ट्रीय वेबिनार : इतिहासकारों ने तर्कों से स्पष्ट किया …." स्वाधीनता के लिए देशी राजाओं ने मेवाड़ ...

नवनियुक्त जिला कलेक्टर मेहता ने किया कार्यग्रहण

पेप्सी् ने वैलटाइन डे के मौके पर जारी की नई डिजटल फिल्म

ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता का संदेश लेकर पहुंचे दो साइकलिस्ट