युवा ही देश का भविष्य और राष्ट्र निर्माण होता है : डॉ. चिन्मय पंड्या

राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ युवा महोत्सव आरोहण का समापन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
युवाओं द्वारा राष्ट्र निर्माण की हर चुनौती को अपनी प्रतिभा और क्षमता से सामना करने के संकल्प के साथ गायत्री परिवार की युवा इकाई दिया राजस्थान के संयोजन में यूनिसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव आरोहण का समापन विश्विद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को हुआ।
संयोजक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि समापन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि मार्गदर्शक वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति और अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या, कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद मन्नालाल रावत, विशिष्ट अतिथि दयालबाग शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ निदेशक प्रोफेसर पी. के. कालरा, कुकु एफएम के संस्थापक लालचंद बिसु द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण और भारत माता पूजन और देव मंच पर दीप प्रज्वलन से हुआ। इशिता विश्वकर्मा द्वारा भारत माता वंदना और प्रज्ञा गीत की प्रस्तुति दी गई। भारत गौरव और विवेकानन्द अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. चिन्मय पंड्या ने अतिथियों द्वारा दिया वार्षिक डायरी 2025 का विमोचन, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रांतीय विजेता झुंझुनूं, जयपुर और बाड़मेर की महाविद्यालय टीम को पुरस्कार प्रदान किए।


डॉ. चिन्मय पंड्या ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश का युवा हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है। यह इक्कीसवीं सदी युवाओं की ही है। जिस देश का युवा सशक्त हो, जो देश युवाओं का देश हो उस देश को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। युवा आज से ही संकल्प लें कि हमें हमारे देश को विश्व गुरू और विकसित राष्ट्र बनाना है। युवाओं के संकल्प के आगे कोई भी चुनौती हो उसे हारना ही है। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवाओं से ही राष्ट्र निर्माण होता है उसे कोई नकार नहीं सकता है।


सांसद मन्नालाल रावत ने डॉ चिन्मय पंड्या के नेतृत्व में  गायत्री परिवार की युवा पीढ़ी के माध्यम से सामाज के नव निर्माण पर विश्वास जताया। लालचंद बिसु ने  युवाओं  को कठिन परिस्थितियों से नहीं डरने के लिए प्रेरित किया।  प्रोफेसर पी. के. कालरा ने युवाओं  को  नि:स्वार्थ सेवा कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान किया।
विशेषज्ञों ने किया युवा संवाद :
युवाओं की मुख्य चुनौतियों हेतु तैयार करने  हेतु विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा परस्पर संवाद कर वार्ता के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग तथा उसके युवाओं के पारिवारिक व सामाजिक संबंधो पर प्रभाव को डॉ. शैलेन्द्र पंड्या, डॉ. निधि भारद्वाज, विक्रमसिंह राघव, डॉ. पंकज त्रिवेदी ने आभासी दुनिया नहीं वास्तविक दुनिया और संबंधों को मजबूत करने, समय को बचाने के लिए प्रेरित किया। सत्र का संचालन डॉ. वरुण माणिक, इंद्र भूषण गोखले ने किया। समग्र स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों मानसिक और भावनात्मक संतुलन, पौष्टिक आहार आदि विषयों पर डॉ. आलोक व्यास, आयरन मेन ऋषभ जैन, दिवलीन कौर, धवल फडक़े, डॉ. नूपुर, हेमंत चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आव्हान किया। इसका संचालन डॉ. अजय भारद्वाज, हिम्मत सिंह ने किया। इक्कीसवी सदी में युवाओं को सफलता के लिए  एडीएम दीपेंद्र सिंह, सीपीओ पुनीत शर्मा, शिक्षान्तर के मनीष  जैन, लाइफ कोच सिद्धार्थ, वरुण शर्मा, गजेंद्र  पुरोहित आदि ने प्रतिस्पर्धा युग में आत्मविश्वास के  साथ अपनी क्षमताओं के सुनियोजन हेतु प्रेरित किया जिसका संचालन संदीप त्रिपाठी ने किया। आकर्षक गतिविधि एरिना में यूनिसेफ, पुकार, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज, उदयपुर गैजेट्स, अस्तित्व फाउंडेशन, जतन संस्थान, अंतरंग फाउंडेशन आदि द्वारा विभिन्न स्टाल में युवाओं का  रोचक  खेलों  और व्यावहारिक और क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। नया सवेरा बैन्ड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
सम्पूर्ण समारोह डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान कार्यसमिति प्रांतीय संयोजक लोकेश शर्मा, उदयपुर इकाई के रमेश असावा, दिया प्रांतीय सलाहकार समिति संयोजक प्रोफेसर आईआईटी जोधपुर डॉ. विवेक विजय, हेमंत श्रीमाली और सुखाडिय़ा विश्विद्यालय के प्रोफेसर बालूदान बारहठ के निर्देशन में किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *