‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। राजस्थान राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध ‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप श्रीमान महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार दिनांक 04 मार्च को आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के निर्देशन में रेन्ज उदयपुर की यूनिट उदयपुर, एसयू, इन्टे उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद के द्वारा अलग-अलग टीम बनाई जाकर सरकारी / अद्र्धसरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवेयर्नेस पोस्टर चस्पा किये जाकर ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वॉटएप नम्बर 94135-02834 की जानकारी देते हुए आमजन से विभिन्न स्थानों पर संवाद कार्यक्रम रखें गये ।
उदयपुर रेन्ज की यूनिटो के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षैत्र के सरकारी / अद्र्धसरकारी कार्यालयों में अवेयर्नेस के पोस्टर चस्पा किये व आमजन से संवाद किया। इसी क्रम में राजेन्द्र प्रसाद गोयल नगर निगम, उदयपुर के सभागार में संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गोयल द्वारा सर्वप्रथम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कानून के बारे में अवगत कराते हुए सरकारी कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में अवगत कराया, साथ ही इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारियों को इस कानून के तहत विधि अनुरूप कार्य किये जाने के बारे में भी अवगत कराया। गोयल ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को उनके अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्य में लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग करने पर किस प्रकार ब्यूरो में शिकायत की जा सकती है के बारे में अवगत कराया गया। नये संशोधित कानून के अनुरूप लोक सेवको को रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते है अवगत कराया गया। गोयल ने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में ब्यूरो की यूनिट पर जाकर परिवाद पेश कर सकते है और उसमें तथ्य है तो ब्यूरो टीम उसका सत्यापन कर कार्रवाई करती है। जरूरत होने पर मुख्यालय के पास स्वीकृति के लिए भेजते है। तथ्य सही होने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसलिए लोक सेवको अपने कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए समयबद्ध कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रामप्रकाश, आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर उपस्थित रहे जिनके द्वारा भी अपने संक्षिप्त उदबोधन में नगर निगम के कर्मचारियों को कहा कि राज्य सरकार की मन्शा अनुरूप पोर्टल पर सूचनाऐ अपलोड करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ।

Related posts:

Hindustan Zinc awarded at 2nd India Procurement Leadership Forum & Awards 2020

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 12,259 करोड़

एमजी मोटर इंडिया का सस्टेनेबल और प्रैक्टिकल मोबिलिटी सॉल्यूशन ड्राइव पहुंचा उदयपुर

फिल्म तेरा यार हूं मैं की स्पेशल स्क्रीनिंग में लेकसिटी आई कई हस्तियां

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित

आचार्य महाश्रमण से चार्तुमास की मांग लिए पावटी पहुंचा तेरापंथ समाज

संभाग के पारिवारिक पेंशनर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी

फील्ड क्लब कार्निवल : एपीएल-7 ने एक रन से जीता मुकाबला

Rockwoods International School first in Udaipurto introduce AI courses with Clone Futura, IIT & Stan...

ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. वाटी में नव निर्मित भवन का उद्घाटन

देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...