‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। राजस्थान राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध ‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप श्रीमान महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार दिनांक 04 मार्च को आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के निर्देशन में रेन्ज उदयपुर की यूनिट उदयपुर, एसयू, इन्टे उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद के द्वारा अलग-अलग टीम बनाई जाकर सरकारी / अद्र्धसरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवेयर्नेस पोस्टर चस्पा किये जाकर ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वॉटएप नम्बर 94135-02834 की जानकारी देते हुए आमजन से विभिन्न स्थानों पर संवाद कार्यक्रम रखें गये ।
उदयपुर रेन्ज की यूनिटो के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षैत्र के सरकारी / अद्र्धसरकारी कार्यालयों में अवेयर्नेस के पोस्टर चस्पा किये व आमजन से संवाद किया। इसी क्रम में राजेन्द्र प्रसाद गोयल नगर निगम, उदयपुर के सभागार में संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गोयल द्वारा सर्वप्रथम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कानून के बारे में अवगत कराते हुए सरकारी कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में अवगत कराया, साथ ही इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारियों को इस कानून के तहत विधि अनुरूप कार्य किये जाने के बारे में भी अवगत कराया। गोयल ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को उनके अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्य में लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग करने पर किस प्रकार ब्यूरो में शिकायत की जा सकती है के बारे में अवगत कराया गया। नये संशोधित कानून के अनुरूप लोक सेवको को रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते है अवगत कराया गया। गोयल ने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में ब्यूरो की यूनिट पर जाकर परिवाद पेश कर सकते है और उसमें तथ्य है तो ब्यूरो टीम उसका सत्यापन कर कार्रवाई करती है। जरूरत होने पर मुख्यालय के पास स्वीकृति के लिए भेजते है। तथ्य सही होने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसलिए लोक सेवको अपने कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए समयबद्ध कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रामप्रकाश, आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर उपस्थित रहे जिनके द्वारा भी अपने संक्षिप्त उदबोधन में नगर निगम के कर्मचारियों को कहा कि राज्य सरकार की मन्शा अनुरूप पोर्टल पर सूचनाऐ अपलोड करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ।

Related posts:

Hindustan Zinc celebrates a unique e-Women's Day

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

JK Tyre honoured with ICC Social Impact Award for its Water Conservation Initiative

किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में नवीन परिवर्तनों को लेकर व्याख्यान

Zinc Kaushal Kendra’s Youth Step towards a brighter future with Group Placements in renowned organiz...

एशियन पेंट्स ने स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ प्रोजेक्ट स्पर्श के जरिए ‘आर्ट’ को बढ़ावा दिया

माउंटेन ड्यू का साहस भरा घूंट, कौन बनेगा करोड़पति में दिला सकता है वाइल्ड कार्ड एंट्री

अब बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार उदयपुर में ही सीख सकेंगे फ्रेंच भाषा, प्रमाण-पत्र भी मिलेगा 

अपनों से अपनी बात” 19 से

एचडीएफसी बैंक ने परिवर्तन स्मार्टअप ग्रांट्स के लिए स्टार्टअप इंडिया के साथ साझेदारी की

सयाजी इंदौर ने उदयपुर में आयोजित सबसे बड़े ओडीसी इवेन्ट में आतिथ्य सेवा प्रदान की