डीएवी एचजेडएल स्कूल जावर माइंस के तरफ से खेल रही जिंक फुटबॉल अकादमी बनी सीबीएसई नेशनल्स की चैंपियन

उदयपुर। डीएवी एचजेडएल स्कूल जावर माइंस का प्रतिनिधित्व करने वाली जिंक फुटबॉल अकादमी ने केरल में आयोजित सीबीएसई अंडर-19 नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत हासिल की और इसी के साथ ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान की पहली टीम बन गई। हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल अकादमी, 40 टीमों के टूर्नामेंट में, जिसमें सऊदी अरब, कुवैत, कतर और बहरीन की पांच विदेशी स्कूल टीमें और मिनर्वा पंजाब और बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल जैसी प्रसिद्ध भारतीय अकादमियाँ जैसे मजबूत दावेदार शामिल थे, केवल 8 मैचों में 29 गोल दाग के विजयी बनी। ऐसी विविध और मजबूत टीमों के साथ टूर्नामेंट ने युवा खिलाडिय़ों के विकास के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जिसमें शीर्ष पायदान हासिल कर जिंक फुटबॉल ने राजस्थान का नाम नेशनल स्तर पर रोशन किया।


ज़ावर स्थित जिंक फुटबॉल अकादमी ने फाइनल में घरेलू टीम अराफा स्कूल त्रिशूर को 2-0 से हराया। जिंक फुटबॉल अकादमी के डिफेंडर मोहम्मद कैफ, जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए पदार्पण किया था, को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। फारवर्ड जंगमिनथांग हाओकिप 8 गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे, जिसमें पंजाब के अनीस स्कूल के खिलाफ हैट्रिक शामिल था, जिसका प्रतिनिधित्व मिनर्वा अकादमी के खिलाडिय़ों ने किया था।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि जिंक फुटबॉल अकादमी के लिए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से पूरी टीम रोमांचित है। राजस्थान के गौरवशाली फुटबॉल के दिनों को पुनर्जीवित करने का हमारा लक्ष्य फलदायी हो रहा है। हम जमीनी स्तर पर फुटबॉल में अपने काम को आगे बढ़ाने, युवा प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो राजस्थान और भारत को और अधिक गौरव दिला सकें।
डीएवी एचजेडएल स्कूल जावर माइंस के प्रिंसिपल हरबंस ठाकुर ने कहा कि सीबीएसई नेशनल्स में हमारी जीत न केवल हमारे खिलाडिय़ों के समर्पण और कौशल को दर्शाती है, बल्कि इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का दावा करने वाली राजस्थान की पहली टीम के रूप में एक मील का पत्थर भी है। मैं जिंक फुटबॉल एथलीटों के लिए खुशी और गर्व से अभिभूत हूं जिन्होंने सच्ची खेल भावना और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है।
जिंक फुटबॉल अकादमी अब एआईएफएफ यूथ लीग और रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग जैसे आगामी प्रमुख टूर्नामेंटों की तैयारी करेगी। हिंदुस्तान जिंक अपनी जिंक फुटबॉल पहल के माध्यम से राजस्थान में फुटबॉल क्रांति की शुरुआत कर रहा है। यह अपनी तरह का एक अनोखा जमीनी स्तर का विकास कार्यक्रम है जो फुटबॉल को सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करता है और यह सुनिश्चित करता है कि छोटे बच्चों को फुटबॉल के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच मिले।

Related posts:

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

Hindustan Zinc launches Daichi products at Celebration & Paras Mall, Udaipur

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लि. का पहला कॉर्पोरेट सेंटर उदयपुर में लॉन्च

खोड़निया द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम में महिला टीम का उत्साहवर्धन

विद्यापीठ में 77 वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

Flipkart’s Big Billion Days will bring lakhs of sellers, MSMEs, Kiranas and the best brands together...

लैंड रोवर ने अपनी नई एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को अतिरिक्तम फीचर्स और वर्सेटिलिटी से और बेहतर बनाया

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल

Hindustan Zinc United Over 7,000 Rural Womenat the Sakhi Utsav

लोकसभा आम चुनाव- 2024 : प्रत्येक विधानसभा के लिए लगेंगी 14-14 टेबल

नए साल की धमाल, से दूर सनातन संस्कृति का कमाल

मेवाड़ में कायाकिंग एवं कैनोइंग खेलों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल