लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में 32 यूनिट रक्तदान
उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुआ।
लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि क्लब के 25 साल के इतिहास में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया। पत्रकारों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया जो अब हर साल आयोजित किया जाएगा। क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, जिनेन्द्र शास्त्री, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ पार्षद प्रशांत श्रीमाली ने शिरकत करते हुए पत्रकारों द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की।

रक्तदान शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, पवन त्रिवेदी, आमिर शेख, निर्मल चौबीसा, अजय आचार्य सहित युवा व महिला पत्रकारों ने रक्तदान किया। शिविर में दोपहर 1 बजे तक 32 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में चिकित्सा टीम में डॉ. सुरेश कुमार लखारा, डॉ. कैलाश टांक, डॉ. नरेन्द्र गहलोत, नर्सिंग अधिकारी सीमा कुमारी, कोमल, विमल, अरविन्द, मनोहर, नरेन्द्र पटेल, मोहन सिंह आदि का सहयोग रहा।
शिविर में रक्तदान करने वाले पत्रकारों को विधायक ताराचंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, महेंद्रसिंह शेखावत, जिनेंद्र शास्त्री, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़, अजय पोरवाल, पार्षद प्रशांत श्रीमाली, अध्यक्ष कपिल श्रीमाली सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यों रफीक एम पठान, संजय गौतम, प्रकाश शर्मा, संजय खाब्या, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ आदि के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रवि शर्मा, कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, प्रकाश मेघवाल, राजेन्द्र हिलोरिया, निर्मल चौबीसा, तुक्तक भानावत, जयप्रकाश माली, निशा राठौड़, अभिषेक जोशी, राजेश डांगी, शंकर सरगरा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts:

महिलाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों की श्रृंखला 'श्रीजी' का शुभारंभ कल
नारायण सेवा ने किया कलेक्टर पोसवाल का अभिनंदन
Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21
JK Tyre’s delivers 3x profit in Q3FY24
भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ के हाथों हुआ एयरटेल मिनी स्टोर का शुभारंभ 
एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत
आईटीसी होटल्स द्वारा देश की पहली ममेंटोज़ प्रॉपर्टी, ममेंटोज़ उदयपुर का शुभारंभ
राघव-परिणीति उदयपुर पहुंचे
सिडबी द्वारा एमएसएमई इकाइयों को कोविड-19 आपदा से निपटने में मदद के लिए ‘स्वावलंबन संकटकालीन प्रतिक्र...
हिंदुस्तान जिंक ने लगातार तीसरे वर्ष सभी स्थानों पर मनाया नो व्हीकल डे
वेदांता ने ट्रांसजेंडरों के लिए अपनाई अनूठी समावेशन नीति
Seagram’s Royal Stag brings alive Harshvardhan Joshi’s inspiring Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *