जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

भारत ने थाईलैंड में पहले दो मैचों में ब्रुनेई को 13-0 से और तुर्कमेनिस्तान को 1-0 से हराया
उदयपुर।
हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी, जो भारत के लिए फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने में सबसे आगे रही है, ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है जब राजस्थान में जन्मे डिफेंडर मोहम्मद कैफ ने थाइलैंड में एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर  में लगातार दो शानदार प्रदर्शन किए हैं। कैफ ने न केवल पहले दो मैचों में टीम की क्लीन शीट बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि ब्रुनेई के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में शानदार गोल भी किया।
16 वर्षीय डिफेंडर मोहम्मद कैफ, जो 2018 से जिंक फुटबॉल अकादमी के साथ जुड़े हैं, देश के लिए अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जो एक स्थानीय लडक़े को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत  प्रतिनिधित्व करते देखने के चार दशकों से अधिक के इंतजार के बाद राजस्थान फुटबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।  इस बीच, 16 वर्षीय जिंक फुटबॉल अकादमी के स्ट्राइकर प्रेम हंसदक हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में जोरदार वापसी कर रहे हैं, जिसके कारण वह पिछले महीने भूटान में सैफ कप से बाहर हो गए थे। झारखंड में एक किसान परिवार में जन्मे प्रेम ने एक महीने के भीतर वापसी करने के लिए उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है और भारत के आगामी मैचों में अपनी छाप छोडऩे के लिए उत्सुक हैं।
वेदांता जिंक फुटबॉल एंड स्पोट्र्स फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आकाश नरूला ने कहा कि यह हिंदुस्तान जिंक और जिंक फुटबॉल अकादमी में हम सभी के लिए एक असाधारण उपलब्धि है। कैफ पहले ही राष्ट्रीय नायक बन चुके हैं, जिन्होंने सैफ कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत कर रहे हैं। हम प्रेम को राष्ट्रीय जर्सी में वापस देखने के लिए भी उतने ही उत्साहित हैं। हमारा एकमात्र ध्यान राजस्थान और भारतीय फुटबॉल दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए जमीनी स्तर और युवा स्तर पर ऐसी युवा प्रतिभाओं को विकसित करने पर केंद्रित है। भारत को ग्रुप डी में मेजबान थाईलैंड, ब्रुनेई और तुर्कमेनिस्तान के साथ रखा गया है। ब्रुनेई पर 13-0 की शानदार जीत और तुर्कमेनिस्तान पर 1-0 की कठिन जीत के बाद, ब्लू कोल्ट्स अब 27 अक्टूबर को मेजबान थाईलैंड से भिड़ेंगे।
हिंदुस्तान जिंक की एक प्रमुख पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने लगातार राष्ट्रीय टीम के लिए रोमांचक प्रतिभाएं तैयार की हैं। मोहम्मद कैफ के अलावा प्रेम हंसदक, साहिल पूनिया और आशीष मायला पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। यह अविश्वसनीय उपलब्धि जमीनी स्तर से उत्कृष्टता के लिए जावर स्थित अकादमी की प्रतिबद्धता को उजागर करती है और राजस्थान के साथ-साथ भारतीय फुटबॉल की बेहतरी में इसकी भूमिका को और मजबूत करती है। हिंदुस्तान जिंक ने लगभग पांच दशकों तक खेलों को बढ़ावा दिया है, 1976 में जावर फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया और तब से वार्षिक राष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी की। कंपनी की विरासत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करने वाले एथलीटों का समर्थन करने तक फैली हुई है। हिंदुस्तान जिंक की सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और स्थायी आजीविका जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इससे आगे बढ़ती है। कंपनी ने राजस्थान के 3,700 गांवों में लगभग 2 मिलियन लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, जिसमें महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। शिक्षा संबल और ऊंची उड़ान जैसी पहल वंचित छात्रों के लिए शैक्षणिक सहायता और इंजीनियरिंग करियर की तैयारी प्रदान करती है, जबकि स्वास्थ्य शिविर और मोबाइल इकाइयां ग्रामीण समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती हैं। सखी और समाधान जैसे कार्यक्रम स्थायी आजीविका को बढ़ावा देते हैं, ग्रामीण महिलाओं और किसानों को कौशल विकास और आधुनिक कृषि तकनीक प्रदान करते हैं। हिंदुस्तान जिंक का समग्र दृष्टिकोण इसे भारत के शीर्ष 10 सीएसआर योगदानकर्ताओं में शुमार करता है, जो पूरे राजस्थान में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है।

Related posts:

अशोक लेलैंड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स ने उदयपुर में एक नई डीलरशिप खोली

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

Motorola launches moto g85 5G

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोक शिखर सम्मान

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

एचडीएफसी बैंक के द्वारा जारी की गई भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन

Legrandorganizes India’s first Electrician Job Fair in Udaipur

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक

सावन के प्रथम सोमवार को भगवान आशुतोष ने किया भ्रमण

जनजाति क्षेत्र के युवाओं की बेहतर आजीविका के लिए एमपीयूएटी और आईसीआईसीआई-सतत् आजीविका के बीच समझौते ...