जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

पर्यावरण, धातु एवं खनन क्षेत्र में एशिया-पेसिफिक में चार वर्षो से प्रथम स्थान पर कायम
उदयपुर।
भारत की एकमात्र एवं विश्व की अग्रणी जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को धातु एवं खनन क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी के लिए विश्व स्तरीय एस एण्डपी ग्लोबल कार्पोरेट सस्टेनेबिलिटी एसेसमेंट की सूची में तीसरा स्थान मिला है। कंपनी लगातार 4 वर्षो से एशिया-पेसिफिक में पर्यावरण और धातु एवं खनन क्षेत्र में प्रथम रही है। यह रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी और जिम्मेदार खनन के माध्यम से मूल्य आधारित और जीवन में सुधार हेतु हिंदुस्तान जिंक की निरंतर प्रगति का प्रमाण है।


इस उपलब्धि पर हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, “हमें गर्व है कि सस्टेनेबल भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को वैश्विक मान्यता मिली है। हम धातु और खनन क्षेत्र में एस एण्डपी ग्लोबल कार्पोरेट सस्टेनेबिलिटी एसेसमंेट में वैश्विक स्तर अपनाए गए सस्टेनेबिलिटी प्रयासों के माध्यम से 5वें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ये प्रयास संगठनात्मक सरंचना और हमारे संचालन के आसपास के समुदायों को शामिल करते हैं। हम दृढ़ संकल्पित हैं कि सस्टेनेबल व्यवसाय विधियों का उपयोग हमारे हितधारकों, समुदायों और पर्यावरण के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने का आधार है। सस्टेनेबल हेतु हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती जा रही है, क्योंकि हम नई नवीन तकनीकों में निवेश करते हैं और उत्सर्जन को कम करने के लिए परिचालन दक्षता में वृद्धि करते हैं जो हमें 2050 तक नेट जीरो कार्बन महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने में सहयोग देगा।
हिंदुस्तान जिंक ने 18 नवंबर को कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट के दौरान 80 का उल्लेखनीय स्कोर हासिल किया, जो कि गत वर्ष 77 था। सीएसए स्कोर कंपनियों को अन्य कंपनियों के मुकाबले उनके पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) के प्रदर्शन को बेंचमार्क करने और स्थिरता के उद्देश्यों को पूरा करने में उनकी प्रगति का मूल्यांकन करते हैं।
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक, जिंक, लेड और सिल्वर की भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र एकीकृत उत्पादक, अपने सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों 2025 के हिस्से के रूप में कार्बन फुटप्रिंट में कमी, सुरक्षित संचालन और प्राकृतिक संसाधनों के कम से कम उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने सस्टेनेबल विकास के सिद्धांत के तहत् हरित संचालन हेतु आगामी पांच वर्षों में 1 बिलियन से अधिक के निवेश हेतु प्रतिबद्धता दर्शायी है।
हिन्दुस्तान जिं़क को अपने सर्वोत्तम प्रयासों के माध्यम से उत्कृष्टता प्रदान करने पर सीएपी 2.0, एस एण्ड पी, ग्लोबल प्लैट्स अवार्ड्स, ग्रीनको सर्टिफिकेशन,सीआईआई नेशनल 5 एस एक्सीलेंस अवार्ड, भामाशाह अवार्ड सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया है। एस एण्ड पी ईएसजी रैंकिंग में 27 कंपनियां ईएसजी स्कोर हेतु प्रतीक्षा सूची में है।

Related posts:

कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए वेदांता ने अपने योगदान को बढ़ाकर 201 करोड़ किया
डॉ. अंजना वर्मा बनी मुख्य वक्ता
Sensitizing Deaf and Mute Children: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Road Safety Awaren...
पीआईएमएस में कार्यशाला आयोजित
पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी
होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली
जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग
एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा 19 जुलाई से उदयपुर में स्कूली पुस्तक पुरालेखागार की तीन दिवसीय प्...
JK Tyre's Leadership Team takes voluntary pay-cut
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां विश्व कीर्तिमान बनाया
पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय के छेद का सफल उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *