उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सिटी पैलेस के जनाना महल में ‘अभिव्यक्ति’ शीर्षक से कला और संगीत पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कलाकार सौरभ शर्मा द्वारा कला और संगीत का सामंजस्य बनाते हुए लोक संत योगिवर्य महाराज साहिब चतुरसिंहजी बावजी द्वारा रचित चन्द्रशेखर स्तोत्रम (मेवाड़ी में अनुवादित) पर आधारित मनोरम कार्यशाला संयोजित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि शर्मा ने अपने ऑडियो विज़ुअल प्रस्तुतीकरण द्वारा चन्द्रशेखर स्तोत्रम का, संगीत की धुन के साथ चित्र को बनाने का अद्भुत प्रदर्शन किया। जिसको पुनः महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव से संगीत को कागज पर सुरूचिपूर्ण व सविस्तार चित्रित किया।