भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

उदयपुर। विश्व किडनी दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. बकुल गुप्ता ने बताया कि किडनी खराब होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) किडनी फेल होने का मेडिकल नाम है। हमारा शरीर मशीन की तरह काम करता है जिसमें हर अंग एक दूसरे से तालमेल बिठाकर काम करता है। किसी तरह की लापरवाही बरतने पर कोई अंग सिस्टम से बाहर चला जाता है जिससे व्यक्ति बीमार महसूस करने लगता है। हर वर्ष 12 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है।
डॉ. गुप्ता बताया कि भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन है। इन्टरनेशनल सोसाइटी ऑफ किडनी डिजीज के अनुसार विश्व में 17 प्रतिशत लोगों को किडनी संबधित रोग है। भारत में एक अनुमान के अनुसार 1 मिलीयन जनसंख्या में 800 लोगों को किडनी रोग है। पूरी दुनिया में 19.5 करोड़ महिलाएं किडनी की समस्या से पीडि़त हैं। भारत में सीकेडी के पीडि़त की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। यहां हर वर्ष 2 लाख लोग इसकी चपेट में आते हैं। इसका प्रमुख कारण दिनचर्या व खानपान है।
उन्होंने बताया कि सीकेडी रोग की पहचान समय पर हो जाने पर गुर्दे को बचाया जा सकता है। सीकेडी के लक्षणों में लगातार उल्टी आना, भूख नहीं लगना, थकान और कमजोरी महसूस होना, पेशाब की मात्रा कम होना, खुजली की समस्या होना, नींद नहीं आना और मांसपेशियों में खिंचाव होना प्रमुख है। किडनी फेल होना (सीकेडी) वास्तव में दुनिया भर में मौत का आठवां बड़ा कारण है।
डॉ. गुप्ता ने बताया की नियमित जांच कराने से इस रोग का शुरूआत में ही पता चल जाता है और दवा से इसे ठीक करना संभव है। यदि समय रहते इसके बारे में पता न चले तो खून को साफ करने के लिए डायलिसिस या किडनी बदलवानी पड़ सकती है जो एक लंबी, खर्चीली और कष्टकारी प्रक्रिया है।

Related posts:

फील्ड क्लब के पारिवारिक माहौल में हुआ हाऊजी, योगा, जुम्बा और ऐरोबिक का आयोजन

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर कन्नौज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और निम्बाहेड़ा म...

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पीआईएमएस सम्मानित

कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये

Karan Rathore Assumes Role as Chairman of Services Export Promotion Council (SEPC)

जिंक द्वारा आयोजित शिक्षा संबल समर कैम्प सम्पन्न

श्रीजी प्रभु की हवेली में जलेबी उत्सव के रूप में मना श्री गुसाईंजी महाराज का प्रागट्य महोत्सव

हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान

कटारिया ने दिलाई जेएसजी अर्हम् की कार्यकारिणी को शपथ

मुनि सुरेशकुमार का महाप्रज्ञ विहार में चार्तुमास प्रवेश आज

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन

जल बचत के साथ जल स्तर बढ़ाना जरूरी : जितेन्द्र मेहता