भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

उदयपुर। विश्व किडनी दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. बकुल गुप्ता ने बताया कि किडनी खराब होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) किडनी फेल होने का मेडिकल नाम है। हमारा शरीर मशीन की तरह काम करता है जिसमें हर अंग एक दूसरे से तालमेल बिठाकर काम करता है। किसी तरह की लापरवाही बरतने पर कोई अंग सिस्टम से बाहर चला जाता है जिससे व्यक्ति बीमार महसूस करने लगता है। हर वर्ष 12 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है।
डॉ. गुप्ता बताया कि भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन है। इन्टरनेशनल सोसाइटी ऑफ किडनी डिजीज के अनुसार विश्व में 17 प्रतिशत लोगों को किडनी संबधित रोग है। भारत में एक अनुमान के अनुसार 1 मिलीयन जनसंख्या में 800 लोगों को किडनी रोग है। पूरी दुनिया में 19.5 करोड़ महिलाएं किडनी की समस्या से पीडि़त हैं। भारत में सीकेडी के पीडि़त की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। यहां हर वर्ष 2 लाख लोग इसकी चपेट में आते हैं। इसका प्रमुख कारण दिनचर्या व खानपान है।
उन्होंने बताया कि सीकेडी रोग की पहचान समय पर हो जाने पर गुर्दे को बचाया जा सकता है। सीकेडी के लक्षणों में लगातार उल्टी आना, भूख नहीं लगना, थकान और कमजोरी महसूस होना, पेशाब की मात्रा कम होना, खुजली की समस्या होना, नींद नहीं आना और मांसपेशियों में खिंचाव होना प्रमुख है। किडनी फेल होना (सीकेडी) वास्तव में दुनिया भर में मौत का आठवां बड़ा कारण है।
डॉ. गुप्ता ने बताया की नियमित जांच कराने से इस रोग का शुरूआत में ही पता चल जाता है और दवा से इसे ठीक करना संभव है। यदि समय रहते इसके बारे में पता न चले तो खून को साफ करने के लिए डायलिसिस या किडनी बदलवानी पड़ सकती है जो एक लंबी, खर्चीली और कष्टकारी प्रक्रिया है।

Related posts:

श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल

जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरित

Urine bag operation in PIMS

नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों ने खेली होली

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

Indica “Innovative Hair color Brand” from CavinKare ropes in Akshay Kumar & Ileana D’Cruz as it’s Br...

पिम्स द्वारा आयोजित फ्री केम्प में 150 से अधिक बच्चों को मिला परामर्श

वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की

बाग वाले हनुमानजी को धराया छप्पन भोग