वेदांता को फिक्की ने दिया खेलों के श्रेष्ठ क्षेत्र में योगदान देने वाले संगठन का पुरस्कार

उदयपुर। वेदांता लिमिटेड को फिक्की इंडिया स्पोटर्स अवाडर्स-2019 में खेलों के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वाले संगठन ‘बेस्ट आर्गेनाइजेशन कंट्रीब्यूटिंग इन स्पोटर्स’ पुरस्कार से नवाजा गया। सेवानिवृत न्यायमूर्ति मुकुल मुग्दल की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने देश में अलग-अलग खेलों की दिशा में एक बेहतर इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में वेदांता के योगदान को स्वीकार करते हुए उसे यह पुरस्कार देने के लिए चुना। वेदांता स्पोटर्स के अध्यक्ष अनन्य अग्रवाल ने नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वेदांता लिमिटेड की ओर से ओडिशा सरकार में खेल मंत्री तुषाकरांति बेहेरा से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
वेदांता अपने स्पोटर्स इनिशिएटिव्स के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विकास, युवा विकास, सामुदायिक संरचना के निर्माण, महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ जीवनशैली के माध्यम से भारतीय खेलों के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहता है। वेदांता ने इस दिशा में प्रयास करते हुए जिंक फुटबाल (राजस्थान) और सेसा फुटबाल अकादमी (गोवा) शुरू किए। इनके माध्यम से देश भर में 2500 बच्चों को फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वेदांता स्पोटर्स के अध्यक्ष अनन्य अग्रवाल ने कहा कि ‘बेस्ट आर्गेनाइजेशन कंट्रीब्यूटिंग इन स्पोटर्स’ अवार्ड पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान हमें आने वाले समय में और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ काम करते रहने की प्रेरणा देगा। हम देश में खेलों के स्तर को और ऊंचा उठाने के प्रयासों को लेकर और अधिक समर्पित होंगे और देश के लिए अधिक से अधिक सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। वेदांता ग्रुप फुटबाल के अलावा पैरा एथलीटों को सहयोग और समर्थन दे रहा है। पैरा एथलीटों ने इंटरनेशनल इवेंट्स में देश के लिए 24 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं। इसके अलावा वेदांता ग्रुप तीरंदाजी और कई अन्य मैराथन को अपना सहयोग और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts:

कोरोना पोजीटिव पाए छात्र को किया अस्पताल में भर्ती, परिजनों व दोस्तों को आईसोलेशन वार्ड में रखा

आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से अखिल भारतीय इंटर स्कूल एक्स्ट्रामाक्र्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित

Ariel urges men to share the laundry,

हीरो मोटोकॉर्प ने न्यू एनरिच्ड एचएफ डीलक्स सीरीज का अनावरण किया

डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...

नवरचना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "खोज विंटर स्कूल-2022" प्रदर्शनी का उद्घाटन

‘कृष्ण साहित्य : विविध संदर्भ’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में गले की गांठ का सफल ऑपरेशन

साह पॉलीमर्स लि. का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 30 दिसंबर को खुलेगा

HDFC Bank signs MoU with SAIL for corporate salary relationship

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks #40worldwide at LACP Spotlight Awards 2022

गीतांजली में दुर्लभ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन