टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो के साथ छुट्टियों का आनंद उठायें

उदयपुर। ट्रांसियॉन इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने पांच से दस हजार रुपये के बीच की कीमत में किफायती स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो की नई रेंज लॉन्च कर बाजार में हलचल मचाई है। कैमॅन 12 एयर के लॉन्च के बाद लाई गई स्पार्क सीरीज ब्रांड की नवीनतम पेशकश है और यह पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों पर लक्षित है। दस हजार रुपये के भीतर बजट में बड़ी स्क्रीन एवं वाइब्रैंट डिस्लें, आधुनिक डिजाइन, उन्नत एआइ कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है।
टेक्नो स्पार्क पावर 8,499 रुपये में उपलब्ध है और यह 9 हजार रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में एक गेम-चेंजर है। इसका श्रेय इसकी सेगमेंट-प्रथम 6000 एमएएच बैटरी को जाता है। यह मॉन्सटर बैटरी फोन को पांच दिनों तक चलने की अनुमति देती है। यूजर्स को 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, 35 घंटे की कॉलिंग, 17 घंटे का गेमिंग और 200 घंटे का म्यूजिक मिलता है। इसके अलावा, इसमें एमोलेड स्क्रीन के साथ 6.35 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिस्लेक है। टेक्नो कैमॅन 12 एयर में 6.55-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, एआइ ट्रिपल रियर कैमरा (16एमपी+2एमपी+5एमपी), 4जीबी रैम, 64 जीबी का आंतरिक स्टोरेज और 4000 एमएएच बैटरी है जो कि सिर्फ 9,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन एक पावर-पैक परफॉर्मर है जोकि हीलियो पी22 ऑक्टार-कोर सिस्टम-ऑन-चिप से सुसज्जित है। यही नहीं, फोन एडवांस्डट फेस अनलॉक 20 और बेहद तेज एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर से सुरक्षित है जोकि फोन को महज 0.27 सेकंड में अनलॉक करता है। टेक्नो का नया पोर्टफोलियो 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है। टेक्नो के सभी स्मार्टफोन्स ‘111’ के अनूठे वादे के साथ आते हैं। टेक्नो स्पाटर्क गो की कीमत 5499 रुपये है और यह सबसे अधिक बिकने वाली डिवाइस है और सेगमेंट-प्रथम 6.1 एचडी+ डॉट नॉच डिस्ले के साथ आने के कारण यह एक गेम चेंजर है। इसमें 5एमपी एआइ सेल्फी में फ्रंट फ्लैश और 8एमपी एआइ रियर कैमरा, ड्युअल फ्लैश लाइट के साथ है। फोन 2जीबी+16जीबी के स्टोरेज में उपलब्ध है और सुरक्षित चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Related posts:

400 Special students and Hindustan Zinc Volunteers come together to “Paint for Joy”under Jeevan Tara...

कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन

रामकथा के तीसरे दिन शिव विवाह

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत

स्वाधीनता दिवस पर टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...

पिता ने कहा म्यूजिक को पैशन बनाओ, बेटे ने प्रोफेशन बना दिया, केसरी 2 में गाया इमोशनल गाना, दर्शकों क...

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

JioMart rolls out the first sale of the year ‘GrandRepublic Sale’ #OnPublicDemand 

Ahmedabad doctor’s two studies on novel techniques in treatment of gynaec cancer and bowel endometri...

राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े मुद्दों पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपालों की संयुक्त बैठक आयोज...