सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला

ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू चलाने और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाना होगी प्राथमिकता

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवम शिक्षकों ने प्रो सिंह का स्वागत किया। लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के डीन रहे प्रो सिंह को राज्य सरकार ने हाल ही में कुलपति नियुक्त  किया है। वे लखनऊ से उदयपुर पहुंचे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो सिंह ने अपनी विभिन्न प्राथमिकताओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि  स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों से वे स्वयं सीधा ऑनलाइन संवाद करेंगे और उनके इनोवेटिव आईडियाज को जानेंगे।

मूलतः जोधपुर के निवासी सिंह के पूर्वज 11 पीढ़ी पहले लखनऊ बस गए थे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और कोरोना काल को देखते हुए परीक्षाओं को भी ऑनलाइन करवाने पर जोर रहेगा। प्रो सिंह ने कहा कि महामारी का दौर है ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के तमाम उपायों को करते हुए ही आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट भी बढा है ऐसे में विद्यार्थियों से एक मुश्त फीस ना लेकर किश्तों में  लेने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बच्चों पर अनावश्यक बोझ ना बढ़े। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत यदि कोई कॉरपोरेट संस्थान विद्यार्थियों की फीस जमा करने में रूचि दिखाएगा तो छात्र हित में ऐसे सँस्थानों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजाति के विद्यार्थियों को तकनीकी और रोजगार परक पाठ्यक्रमों से

जोड़ा जाएगा और उनके प्लेसमेंट के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारु और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए नियमित मोनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रो सिंह ने कहा कि वह सोशल डिस्टेंस गाइडलाइंस की पालन करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से मुलाकात के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

Related posts:

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4

आरएसएमएम पेनशनर ने निगम /बोर्ड मे भी आरजीएचएस की सीमा बढाने की मांग की

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

शिव की पूजा आराधना कर झूमे दिव्यांग

10 दिवसीय निःशुल्क "अमृत धारा" वितरण शिविर 21 से

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंचीं उदयपुर

सखी स्वयं सहायता से जुड कर अचार के व्यापार से पूरे हो रहे आसमां छूने के अरमान

एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

जिंक कौशल केन्द्र से प्रशिक्षण पूरा कर आत्मविश्वास की वाणी और हौसलों की उड़ान से परिपूर्ण दिखे विशेष ...

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है