इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

उदयपुर। इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लि., (इंटेलसॉफ्ट) एक आईटी सॉल्युशन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो भारतीय व्यवसायों के लिए डेस्कटॉप, डेटा सिक्योरिटी और हेल्प-डेस्क सपोर्ट, सर्वर, बैकअप, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, आदि के माध्यम से आईटी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह एक स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर ‘क्रिकेट फैंटेसी’ विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय अगली बोर्ड बैठक में किया जाएगा। शुरुआत में बीटा वजऱ्न लॉन्च किया जाएगा। इसका मूल्यांकन 2022 की पहली तिमाही में नजऱ आने की उम्मीद है। कंपनी को इस उत्पाद में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसके एक गेमचेंजर होने की उम्मीद है। यह स्मॉल कैप कंपनी नाज़ारा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनकी मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है।
इंटेलसॉफ्ट भी डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले, कंपनी ने विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) से निवेश प्राप्त करने और कंपनी के उत्पाद सॉफ्टवेयर के अपग्रडेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उपरोक्त सकारात्मक विकास के साथ, इंटेलसॉफ्ट के शेयर एक उत्कृष्ट निवेश अवसर प्रतीत होते हैं। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंडस्ट्री का मूल्य वर्तमान में 511 बिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत का हिस्सा 8.1 बिलियन डॉलर है, लेकिन इसका उद्देश्य 2025 तक भारत को 80-90 बिलियन डॉलर तक ले जाना है। वित्त वर्ष 2021 में आईटी इंडस्ट्री का घरेलू राजस्व 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर और निर्यात राजस्व 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। गार्टनर के अनुमान के मुताबिक, भारत में आईटी खर्च 2021 में 93 अरब अमेरिकी डॉलर (7.3त्न सालाना वृद्धि) तक पहुंचने और 2022 में 98.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Related posts:

तिलकायतश्री के सम्मुख 500 वर्ष प्राचीन पुष्टिमार्गीय परंपरा का विधि विधान से हुआ आयोजन

ओसवाल संदेश का लोकार्पण

नयारा एनर्जी व शेल लुब्रिकेंट्स में भागीदारी

Kotak Mahindra Bank Multimedia Marketing Campaign

एचडीएफसी बैंक ने दिया निवेश धोखाधड़ी के खिलाफ सावधानी बरतने का महत्वपूर्ण संदेश

दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम आयोजित

खोड़निया द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम में महिला टीम का उत्साहवर्धन

ज्योत्सना को पीएचडी की उपाधि

Vedanta announces demerger of diversified businesses unlocking significant value

राजस्थान महिला विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व मनाया

तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात

फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 800 सेलर्स के लिए खुले  प्रगति, नवाचार एवं सफलता के रास्ते