इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स भारत के 11 शहरों में जाने के लिये तैयार रॉक एंड लोलका छठा सीजन प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है। इस टूर की शुरूआत 24 नवंबर को गुवाहाटी से हुई। नये कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक मेन विल बी मेनके वास्तविक क्षणों का आनंद लेंगे, जहाँ हास्य की भारी खुराक के साथ ऊर्जावान सजीव संगीत होगा, जो इसे एक यादगार रात का संपूर्ण गंतव्य बनाएगा। सुपरहिट नाइट्स में प्रतिभावान संगीतकार और हास्य कलाकार प्रदर्शन करेंगे और इन दोनों के मिलन को देखकर दर्शक रॉक एन लोलकहेंगे।

सीजन 6 में विशाल-शेखर, सुनील ग्रोवर, जस्सी गिल, जुबीन गर्ग, बी पाक और केके-मोहन, जो सजीव मनोरंजन का नया मापदंड निर्मित करने के लिये तैयार हैं। यह टूर जोरहट (30 नवंबर), आसनसोल (1 दिसंबर), डिब्रूगढ (8 दिसंबर), जयपुर (14 दिसंबर), बैंगलोर (11 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी), अंबाला (19 जनवरी), मैंगलोर (1 फरवरी), हैदराबाद (8 फरवरी) और अंत में विजाग (15 फरवरी 2020) पहुँचेगा। पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तित मोहिन्द्रा ने कहा कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ऐसे अनुभव देता है, जहाँ पुरूष अंततः विश्राम करते हैं और खद को ऐसी शाम में डूबा देते हैं, जिसमें वे अपने नजदीकी दोस्तों के साथ अपने शौक का मजा लेते हैं। इस वर्ष दर्शकों के साथ हमारा जुडाव बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें हास्य और संगीत पसंद हैं। ऐसे अद्भुत मनोरंजनकर्ताओं के साथ हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को पहले से कहीं बडे और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिये तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के पिछले सीजन में नेहा कक्कड ने 7 शहरों में प्रस्तुति दी थी, जहाँ 100,000 से अधिक दर्शक इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में उपस्थित हुए थे और उन्हें यादगार अनुभव मिला।

Related posts:

श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को अरोगाया छप्पन भोग
वल्र्ड डेयरी समिट 2022 के दौरान राजस्थान के महिला डेयरी किसान प्रधानमंत्री की सराहना से हुए अभिभूत
पीआईएमएस में दूरबीन द्वारा किडनी रिमूवल का सफल ऑपरेशन
Bollywood’s KhiladiAkshay Kumar receives a warm welcome from Radisson Blu Palace Resort & Spa, U...
शिव नारायण ज्वैलर्स ने 8 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स® जीत कर इतिहास रच...
100 दिवसीय कार्य योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं : जिला कलक्टर
रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
Slice unveils its new Summer Campaign with Kiara Advani
नारायण सेवा संस्थान कोलकाता में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर संचालित करेगा
सिंगर से साध्वी बनने जा रही दीक्षार्थिनी का तेरापंथ समाज ने किया अभिनंदन
Flipkart hosts the fifth edition of its flagship sale event ‘Crafted by Bharat’ - celebrating India'...
चेतक सर्कल पर दीपक और मिठाई बांटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *