एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

उदयपुर। एचडीफफसी बैंक ने आज राजस्थान में अपनी 8 शाखाएं और शुरू की। इन्हें मिला कर राजस्थान में बैंक की 200 शाखाएं हो गई। नई शाखाएं खोलने की घोषणा एचडीएफसी बैंक के हेड ब्रांच बैंकिंग जसमीतसिंह आनन्द ने एचडीएफसी बैंक के प्रबन्ध निदेशक आदित्य पुरी की उपस्थिति में की। जसमीतसिंह आनन्द ने कहा कि बैंक ने राजस्थान में अपनी यात्रा की शुरूआत वर्ष 1999 में की थी और तेजी के साथ विस्तार करते हुए गत 20 बर्षों के दौरान यह राज्य में निजी क्षेत्र का दीर्घकालिक सेवा बैक बनने में कामयाब रहा। इस यादगार को अद्भुत बनाने के लिए बैंक ने 1 सितम्बर 2019 को ‘#20 साल बेमिसाल’ अभियान लांच किया।
उन्होंने कहा कि 02 जनवरी, 2020 तक बैंक की 200 शाखाएं और 374 एटीएम्स का विशाल नेटवर्क स्थापित हो चुका है। इनमें से 52 प्रतिशत अद्र्धशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में है और बैंक का ध्यान इसी प्रकार के असेवित क्षेत्रों में शाखाएं खोलने पर है। बैक की योजना राज्य में 250 बिजनेस कॉरसपोंडेन्ट (बीसी)स्थापित करने की है। बीसी नेटवर्क अंतिम छोर के निवासियों तक बैंक के उत्पादों और को पहुंचाने में आ रहे अन्तर को समाप्त करेंगे और इस प्रकार राज्य के दूरस्थ इलाकों में भी बैंक की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मुझे खुशी है कि हमारी सामाजिक बैंकिंग पहल (इनिशिएटिव) के माध्यम से हम राजस्थान के 25 लाख से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुके हैं। इसके आगे भी हम राजस्थान के लोगों की भागीदारी से कुल विकास एवं प्रगति को अंजाम दे सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के सस्टेनेबल लाइवलीहुड इनिशिएटिव (एसएलआई) के माध्यम से राजस्थान में 2.75 लाख से भी अधिक महिलाएं वित्तीय तौर पर सक्षम हो गई हैं। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, क्रेडिट काउन्सिलिंग, लाइवलीहुड फायनेंस एवं मार्केट लिंकेज दिया जाता है।

Related posts:

उदयपुर दोपहर द्वारा शहर की अतिविशिष्ट विभूतियों का बहुमान

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मल्टी-परपज़ वैन मारूति सुजुकी ईको अब बीएस6 कम्पलॉयन्ट

39 गांवों में पहुँचा पोषाहार

विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी वैष्णवी भारती

मेवाड़ आरंभकाल से ही धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा : लक्ष्यराजसिंह मेव...

SIDBI sets up ‘Swavalamban Crisis Responsive Fund’ to help MSMEs tide over the COVID-19 crisis

विश्व में टेक्नोलॉजी गियर आपूर्तिकर्ता के तौर पर भारत चीन का स्थान ले सकता है

Discovery of new bird species White-browed Bulbul (Pycnonotus luteolus) from Rajasthan

चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन – 2022 का उद्घाटन

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 39वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए वेदांता स्पार्क ने सीआईआई के नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप उत्कृष्टत...