उदयपुर : एफएमसीजी दिग्गज केविनकेयर का नया और बेहतर ‘चिक ईजी’उदयपुर के उपभोक्ताओं के लिए ब्लैक, ब्राउन और बरगंडी रंगों में अनूठे हेयर कलर लाया है। इस्तेमाल में सुविधाजनक और कम कीमत वाला चिक ईजी उपभोक्ताओं को किफायती दाम पर अच्छी खासी मात्रा में ये बुनियादी मगर खूबसूरत रंग उपलब्ध कराकर सबसे अच्छा स्टाइलिंग ब्रांड बन गया है।
इसमें आंवला, हिना, जपाकुसुम, मेथी और भृंगराज भी है | चिक ईजी में अमोनिया नहीं है। नाम से ही जाहिर है कि चिक ईजी बाल रंगने का सबसे आसान साधन है। दस्ताने पहनकर सैशे की सामग्री मिलाइए,शेम्पू जैसी आसानी से बालों में लगाइए, अच्छी तरह मालिश कीजिए और 10 मिनट बाद बाल धो लीजिए। सुविधाजनक और किफायती चिक ईजी केवल 15 रुपये में आपको लुभाने वाला और आकर्षक रूप देता है।
शानदार रंगत वाला नया और बेहतर चिक ईजी अब नैचुरल ब्लैक, डार्क ब्राउन और बरगंडी रंगों में उपलब्ध है। इसका 15 मिलीलीटर का सैशे केवल 15 रुपये में पूरे उदयपुर की किराना दुकानों तथा आधुनिक स्टोरों पर उपलब्ध है।