उदयपुर । टूर्नामेंट का फाइनल टीडी़ और भालडि़या पंचायत के बीच खेला गया जिसमें टीडी की टीम ने 5 विकटो से मैच जीतकर टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान जावर-माइन्स एसबीयू डायरेक्टर, बलवन्त सिंह राठौड़ ने दोनों टीम के सभी खिलाडि़यों को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर टीड़ी सरपंच बन्शी लाल, भालडि़या सरपंच धूलचन्द मीणा एनेवतलाई सरपंच वेलचंद मीणा और जावर सरपंच प्रकाश मीणा उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में खेले गए कुल 15 मैचों में सन्नी, प्रभु, लाल, मनीष, महेश, प्रकाश, प्रथम, पंकज, नंदू, महेन्द्र मैन ऑफ मैच सन्नी मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।
टीडी की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा
