उदयपुर। तामीर सोसायटी, उदयपुर द्वारा रविवार 16 फरवरी को सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी के न्यू गेस्ट हाऊस ऑडिटोरिम में 28वां अवार्ड्स समारोह आयोजित किया जा रहा है।
तामीर सोसायटी के चैयरमेन डॉ. इकबाल ‘सागर’ ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, निवृतिकुमारी मेवाड़, रेहाना शब्बीर, अलख नयन मंदिर आई हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल. एस. झाला, रॉयल मोटर्स प्रा. लि. के मेनेजिंग डायरेक्टर शेख शब्बीर के मुस्तफा तथा वाइट गोल्ड कॉर्पोरेशन लि., सावा के मेनेजिंग डायरेक्टर प्रो. सय्यद साजिद अली होंगे। समारोह में ख्वाजा गरीब नवाज अवार्ड, कौमी एकता अवार्ड, तामीर स्पेशियल अवार्ड, खादिम-ए-हुज्जाम, डॉ. ज़ाकिर हुसैन अवार्ड तथा मौलाना आज़ाद अवार्ड से 29 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।