आरएनटी मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में 12 से 15 अक्टूबर तक खेलकूद प्रतियोगिता ‘वर्चस्व’ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों के मेडिकल एवं डेन्टल कॉलेज के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, देबारी के विद्यार्थियों की टीम ने बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चैस प्रतियोगिता में कॉलेज के आदित्य रावल, आर्म रेसलिंग एवं वेट लिफ्टींग (70 किलो से अधिक) में दानिश मिर्जा ने प्रथम स्थान तथा आर्यवीर सिंह एवं आदित्य रावल ने (70 किलो से कम) में दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की तैराकी प्रतियोगिता में जानवी मूलचंदानी ने 100 मी. एवं चित्रा गोहिल ने 50 मी. रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।