उदयपुर। पेसिफिक इन्स्टीटयूट ऑफ मेडि़कल साइन्सेज, उमरड़ा में ’’राइट टू हेल्थ (RTH) बिल जो राजस्थान विधानसभा की पहल पर राज्य सरकार के माध्यम से पारित करने के लिए रखा गया।
20 मार्च को जयपुर में आयोजित रैली में पुलिस द्वारा मेडि़कल संकाय के सम्मानित सदस्यों पर लाठी चार्ज व अमानवीय व्यवहार के विरोध में पेसिफिक इन्स्टीटयूट ऑफ मेडि़कल साइन्सेज में आपातकालीन सेवाओं को छोडकर सभी चिकित्सा संकाय के सदस्यों ने एकजुट होकर ’’No To RTH ’ के साथ बहिरंग विभाग की सेवाये निलम्बित रखी और आपातकालीन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सदस्यों ने जनसामान्य को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और सरकार द्वारा पेश बिल वापस लेने की मांग की।
”राइट टू हेल्थ” बिल का विरोध
