वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े संगीत महाकुंभ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक किया जाएगा। फेस्टिवल में स्पेन, फ्रांस, स्वीट्जरलेण्ड, कुर्दिस्तान, ईरान/लेबनान, पुर्तगाल, भारत सहित 20 देशों के 150 से अधिक संगीतज्ञ भाग लेंगे। फेस्टिवल का आयोजन मांजी का घाट (अम्बराई घाट), फतहसागर पाल तथा गांधी ग्राउंड पर किया जाएगा। इस बार फेस्टिवल में भारत के गिन्नी माही, सुधा रघुरामन, ह्वेन चाय मिट टोस्ट, मामी खान, थाइकुदम ब्रिज, रवि जोशी, अंकुर तिवारी और घलत परिवार के अलावा माली के हबीब कोयटे, फ्रांस के नो जैज सहित स्पेन और स्विट्जरलैंड की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल पूरे शहर में कई आयोजन स्थलों पर आयोजित होने वाला एक संगीत महोत्सव है जिसमें 150 से अधिक वैश्विक कलाकार नजर आयेंगे और इसमें 20 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ हर साल 50,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति देखने को मिलती है। यह फेस्टिवल देश में एकमात्र और सबसे बड़े वल्र्डज म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में विख्यात है और भारत में प्रदर्शन कला (परफॉर्मिंग आट्र्स) के क्षेत्र में एक गेम चेंजर रहा है, इसने पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर को विश्व संगीत केंद्र के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है।
इस साल, वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2020 में ‘वी आर द वल्र्ड: यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ (‘हम विश्व हैं: अनेकता में एकता’) की अवधारणा को मनाने का प्रयास करने के लिए तत्पर है। नियोजित क्यूरेशन, ऑन ग्राउंड इवेंट्स और कलाकारों के इंटरैक्शन के माध्यम से, यह फेस्टिवल एक विविध किंतु एक संसार का सूक्ष्म दर्शन होगा। वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल, अपने 5वें माइलस्टोन एडिशन में, दुनिया की विविधता घटाते और अलग-अलग लोगों को संगीत, आनंद और बहुसंस्कृतिवाद के माध्यम से एकजुट करेगा।
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल एक वार्षिक उत्सव है जिसका आयोजन हर साल एक ही समय में  किया जाता है, और जो झीलों के शहर की पृष्ठभूमि के साथ अद्वितीय लाइव परफॉर्मेंस देता है और सांस्कृतिक विविधता का सबसे अच्छे ढंग से जश्न मनाता है। इस फेस्टिवल में स्थानीय राजस्थानी प्रतिभा को भी मौका मिलता है और यह स्थानीय कलाकारों और राजस्थान के लोगों को एक बहुमूल्य मंच और एक्संपोजर प्रदान करता है और इसने दुनिया भर से यात्रा करने वाले संगीतप्रेमियों को एक समग्र अनुभव प्रदान करने के लिए अपने आयोजन स्थलों को फैलाया है।

Related posts:

दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम आयोजित

Hindustan Zinc launches Daichi products at Celebration & Paras Mall, Udaipur

सनातन परंपरा और गांधीजी केवल भारत में ही हो सकते हैं : आरिफ मोहम्मद खान

मिशन कोटड़ा के लिए कलक्टर ताराचंद मीणा को मिला सीएम एक्सिलेन्स अवार्ड

उदयपुर मीडिया अवार्ड का रंगारंग आयोजन

Hindustan Zinc Raises Awareness on Organ Donation in Ajmer

सिटी पेलेस उदयपुर में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

विभिन्न कार्यालयों-संस्थाओं में उत्साह के साथ मनाया योग दिवस

Pepsi Unveils Yeh Dil Maange More Campaign

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित