एसेन्ट करियर पॉइन्ट के अरिष्ट जैन ने रचा इतिहास

चार करोड़ की छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला राजस्थान का एकमात्र छात्र
उदयपुर। हाल ही में घोषित ‘‘एस्टार’’ इण्डियन यूथ स्कॉलरशिप एग्जाम में राजस्थान से एकमात्र विद्यार्थी एसेन्ट करियर पॉइन्ट के प्री नर्चर डिवीजन के अरिष्ट जैन पुत्र हेमन्त जैन ने सफलता हासिल की। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसेन्ट करियर पॉइन्ट के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि अरिष्ट जैन कक्षा 8 से एसेन्ट प्री नर्चर डिवी$जन में स्कूल सेलेबस तथा विभिन्न ऑलम्पियाड की तैयारी कर रहा है, साथ ही सेन्ट एथॉनी सीनियर सेकन्डरी स्कूल का विद्यार्थी हैं। अरिष्ट ने इस वर्ष सिंगापुर युनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित होने वाले एग्जाम एस्टार के दोनों चरणों में सफलता प्राप्त कर लगभग 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल की। अरिष्ट का अगले वर्ष से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक का अध्ययन सिंगापुर स्कूल में होगा, जिसका सम्पूर्ण खर्च सिंगापुर यूनिवर्सिटी की तरफ से उठाया जायेगा।
बिसारती ने बताया कि इससे पूर्व भी अरिष्ट वल्र्ड वाइल्ड विस्डम क्विज में इन्टरनेशनल रैंक 1 हासिल कर चुके हैं। एसेन्ट संस्थापक मनोज बिसारती ने अरिष्ट के माता-पिता तथा शिक्षकों को बधाई दी और बताया कि इण्डियन यूथ स्कॉलरशिप एग्जाम ‘‘एस्टार’’ सिंगाापुर यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें कक्षा 9 में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते है। यह एग्जाम दो चरणों में आयोजित किया जाता है, जिसके प्रथम चरण में लिखित परीक्षा सितंबर तथा द्वितीय चरण में साक्षात्कार (इन्टरव्यू) अक्टूबर में होता है। एस्टार एग्जाम के माध्यम से सिंगापुर यूनिवर्सिटी में चार वर्ष के सिंगापुर – केम्ब्रिज सर्टिफिकेशन कॉर्स के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस वर्ष इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पूरे भारत से लगभग 20,000 बच्चों ने आवेदन किया था जिसमें से केवल 38 बच्चों का ही परीक्षा के लिए चयन हुआ। दिल्ली में हुई परीक्षा में पूरे भारत से केवल 4 छात्रों का चयन हुआ जिसमें राजस्थान से उदयपुर का एकमात्र अरिष्ट जैन चयनित हुआ। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई तथा जलगांव से एक-एक छात्र चयनित हुए।  संस्था से गत वर्ष भी ऋषभ दोषी का चयन हुआ था।
एसेन्ट प्री नर्चर डिवीजन के प्रमुख ब्रिजेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि एसेन्ट करियर पॉइन्ट शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है जिसमें विद्यार्थियों को इन्जिनियरिंग, मेडिकल में होने वाली प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी जेईई, नीट,  के साथ कक्षा 7वीं से ही छात्रों को ऑल्मिपियाड्स की तैयारी करवायी जाती है। इस वर्ष संस्था से 1707 विद्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) तथा 123 विद्यार्थियों ने इन्जीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (आईआईटी जेईई मेन, एडवान्स) उत्तीर्ण किये। इसके अलावा  एसेन्ट करियर पॉइन्ट के विद्यार्थियों ने न केवल देश अपितु विश्व में भी झीलों की नगरी का लौहा मनवाया है। संस्था से वर्ष 2017-18 में वैभव खतेर ने थाइलैण्ड में होने वाले 12वें इन्टरनेशनल अर्थ सांइस ऑल्मिपियाड में देश का प्रतिनिधित्व कर सिल्वर मेडल हासिल किया तथा इसी वर्ष 12वीं मेडिकल की छात्रा तीस्ता सोलंकी ने डिएगो रिपब्लिक कोरिया में होने वाले 13वें इन्टरनेशनल अर्थ सांइस ऑल्मिपियाड में देश का प्रतिनिधित्व कर सर्वाधिक मेडल हासिल किये जिसमें 2 सिल्वर तथा 1 ब्रॉन्ज मेडल सम्मिलित है। वर्ष 2018-19 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में 12 विद्यार्थियों ने प्रथम स्तर उत्तीर्ण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी के साथ ही संस्था से सीबीएसई के द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में अजमेर रि$जन सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का भी कीर्तिमान भी एसेन्ट के श्रीकांत दीक्षित ने 495 अंक प्राप्त कर स्थापित किया है। संस्था में विभिन्न ऑलम्पियाड मुख्यत: एनटीएसई, एसटीएसई, आइजेएसओ, आइइएसओ, आरएमओ, एनएमटीसी, एस्टार तथा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी विशिष्ट रूप से करायी जाती है जिसके लिए एडवांस लेवल के स्टडी मटेरियल, टेस्ट सीरिज्$ा उपलब्ध करायी जाती है।  

Related posts:

" The wealth of knowledge is prime amongst all wealth" There is no better charity than the gift of k...

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दून स्टार एफसी, देहरादून ने एस.टी.एफ.सी, कश्मीर को हरा कर जीता...

पिम्स हॉस्पिटल में कैडवेरिक ऑर्थोप्लास्टी कॉन्क्लेव 2024 सम्पन्न

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

साह पॉलीमर्स लि. का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 30 दिसंबर को खुलेगा

प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों और मण्डियों में मास्क पहनना अनिवार्य

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन

हरियाणा में बनेगा नारायण सेवा संस्थान का पहला सेवा केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *