उदयपुर। शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफटी) के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। देशभक्ति, राजस्थानी और पंजाबी लोकनृत्यों से सराबोर इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. रंजना मिश्रा ने सफल आयोजन के तहत छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संघ चैयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।