सुरक्षा शपथ के साथ हिन्दुस्तान जिंक में 49वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक में 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह सुरक्षा शपथ के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय सहित सभी इकाईयों में वरिष्ठ प्रबंधन, कर्मचारियांे एवं उनके परिवार ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस बार की थीम ‘विकसित प्रोद्योगिकी के जरिये स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन‘ को सफल बनाने का प्रण लिया।
हिन्दुस्तान जिंक के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि जिंक सुरक्षा की प्राथमिकता के लिए सदैव कटिबद्ध है जिसके लिए प्रत्येक कर्मचारी एवं परिवार कार्यक्षेत्र, सड़क या घर सभी जगह सजग है। सुरक्षा को प्रत्येक स्तर पर अमल में लाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। शून्य दूर्घटना एवं शून्य क्षति हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाइयो में उत्पादन से पहले है जिसके लक्ष्य को हमें मिल कर हमेशा बनाए रखना है।
सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा प्रशिक्षण, अभियान और पोस्टर मेकिंग, सेफ्टी स्लोगन, सेफ्टी कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें ठेकेदार कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित सभी कर्मचारियों ने प्रतिभागी बन कर सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता को दर्शाया। कैंसर से बचाव एवं सुझाव, महिलाओं में कैंसर के बारे में जानकारी एवं बचाव हेतु परामर्श भी दिया गया। सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनो के लिए रक्षात्मक ड्राइविंग और एलपीजी सुरक्षा जैसी प्रशिक्षण आयोजित किए गए। नुक्कड नाटक, सेफ्टी चौपाल एवं सुरक्षा सुझावों से प्रत्येक इकाई में सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Related posts:

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल

उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

108 उपनिषद विश्वार्पित

Motorola launches edge50 ultra

तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

बढ़ी हुई प्रोस्टेट से पेशाब की समस्याएं हो सकती हैं

"श्रीरामचरितमानस : राजस्थानी काव्य अनुवाद" व "रागरसरंग कुंडलिया" पुस्तकों का लोकार्पण 2 सितम्बर को

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटा वाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी बनी सशक्तिकरण की मिसाल

लाभकारी कीटों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध