सुरक्षा शपथ के साथ हिन्दुस्तान जिंक में 49वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक में 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह सुरक्षा शपथ के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय सहित सभी इकाईयों में वरिष्ठ प्रबंधन, कर्मचारियांे एवं उनके परिवार ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस बार की थीम ‘विकसित प्रोद्योगिकी के जरिये स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन‘ को सफल बनाने का प्रण लिया।
हिन्दुस्तान जिंक के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि जिंक सुरक्षा की प्राथमिकता के लिए सदैव कटिबद्ध है जिसके लिए प्रत्येक कर्मचारी एवं परिवार कार्यक्षेत्र, सड़क या घर सभी जगह सजग है। सुरक्षा को प्रत्येक स्तर पर अमल में लाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। शून्य दूर्घटना एवं शून्य क्षति हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाइयो में उत्पादन से पहले है जिसके लक्ष्य को हमें मिल कर हमेशा बनाए रखना है।
सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा प्रशिक्षण, अभियान और पोस्टर मेकिंग, सेफ्टी स्लोगन, सेफ्टी कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें ठेकेदार कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित सभी कर्मचारियों ने प्रतिभागी बन कर सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता को दर्शाया। कैंसर से बचाव एवं सुझाव, महिलाओं में कैंसर के बारे में जानकारी एवं बचाव हेतु परामर्श भी दिया गया। सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनो के लिए रक्षात्मक ड्राइविंग और एलपीजी सुरक्षा जैसी प्रशिक्षण आयोजित किए गए। नुक्कड नाटक, सेफ्टी चौपाल एवं सुरक्षा सुझावों से प्रत्येक इकाई में सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Related posts:

सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की

हिन्दुस्तान जिंक न केवल रोजगार और सीएसआर आधारित विकास, बल्कि यहाँ की समुदायों को समृद्ध भी कर रहा : ...

स्‍लाइस ने कियारा आडवाणी को बनाया ब्रैंड एंबैसडर

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किया जश्न और उपहारों के साथ होलीडे सीज़न का स्वागत

Ather Energy strengthens its presence in Rajasthan, opens its first retail outlet  in Udaipur

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

एचडीएफसी बैंक और मैरियट बॉनवॉय में करार

उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव 8 मार्च से

रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा

नवाचार पहलों के साथ हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबिलिटी की ओर निरन्तर अग्रसर