108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

‘आओ जाने युग ऋषि को’ प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केन्द्र
उदयपुर।
अखिल विश्व गायत्री पीठ परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि यज्ञ पंडाल में आने वाले भक्तों के लिए गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी ‘आओ जाने युग ऋषि को’ तैयार की जा रही है जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। प्रदर्शनी में गुरुजी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी के प्रतीकात्मक चित्र लगाए गए हैं। इनके अलावा उनके जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न पोस्टर भी प्रदर्शनी में लगाए गए हैं ताकि आने वाले भक्त गुरुदेव के दर्शन लाभ लेने के साथ ही उनके जीवन चरित्र के बारे में भी विस्तार से जान सके।
श्रीमाली ने बताया कि शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों के महिला पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ ही डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद यज्ञ कुंड निर्माण में और भी तेजी आई है। 60 से ज्यादा हवन कुंडों का निर्माण किया जा चुका है। इसी प्रकार सागवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ के प्रज्ञा पुरुष भूपेंद्र पंड्या भी फतह स्कूल पहुंचे जिनकी देखरेख में यज्ञ कुंड निर्माण एवं अन्य गतिविधियां संपादित हो रही है। इस महान 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में देशभर के 81 जिलों से हजारों श्रद्धालु कार्यकर्ता पहुंचेंगे। सभी के भोजन की व्यवस्था भोजनशाला में की जाएगी। भोजनशाला का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।

Related posts:

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : उदयपुर से अयोध्या व रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन
बांसवाड़ा के गढ़ी कस्बे में हुवा क्षत्रिय महासभा का विशाल सम्मेलन 
एमबी चिकित्सालय में आईसीडी पर हुई कार्यशाला
श्री अयोध्याजी से पहुंचे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत
दर्शन दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलोजी दिवस मनाया
देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान
अभिनव बांठिया बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष और अरुण मिश्रा ने उपाध्यक्ष का पद संभाला
ट्रेजर टाउन में दीप यज्ञ का आयोजन
जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित
आयुष मंत्रालय का 6 दिवसीय प्रशिक्षण
‘उत्कर्ष 2023’ का रंगारंग समापन
आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *