उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री पीठ परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि शुक्रवार को पवित्र वेदियों के निर्माण के लिए मेवाड़-वागड़ के विभिन्न क्षेत्रों यथा सलूंबर, सराड़ा, वल्लभनगर, खेरवाड़ा, नाडिया खेड़ी, मावली, राजसमंद, बड़ीसादड़ी, उमेदपुरा तथा उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता पहुंचे। ये कार्यकर्ता अपना महत्वपूर्ण समय दान देकर निशुल्क वेदियों का निर्माण कर रहे हैं। इन कार्यकर्ताओं में ज्यादातर शिक्षक और महिलाएं हैं जो इस पुनीत कार्य में विभिन्न क्षेत्रों से यहां पहुंची हैं। महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं ने मिलकर शुक्रवार को प्रमुख तत्व वेदी के साथ ही 30 वेदियों का निर्माण किया।
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण शुरू
