जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

गांधी ग्राउण्ड में प्रभारी मंत्री के आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
उदयपुर का नवाचार- महिला योगियों ने कराया योगाभ्यास
योग निरंतरता का विषय, दिनचर्या में करें शामिलः प्रभारी मंत्री

उदयपुर। 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक व पंचायत मुखयलयों पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भागीदारी निभाई। जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी श्री हेमन्त मीणा, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के आतिथ्य में हुआ।

??????


प्रभारी मंत्री श्री मीणा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक दीनदयाल शर्मा व उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। सहायक नोडल अधिकारी व संयोजक वैद्य शोभालाल औदिच्य ने योगाभ्यास के प्रोटोकॉल व रूपरेखा की जानकारी दी। सुबह ठीक 7 बजे निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम शिथिलन क्रियाओं का अभ्यास हुआ। इसके पश्चात खड़े रहकर किए जाने वाले तथा उसके पश्चात बैठकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया गया। सन कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ शुभा सुराणा ने संचालन करते हुए प्रत्येक योग क्रिया के शारीरिक व मानसिक रूप से होने वाले लाभ तथा योग को करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय योगाभ्यास में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती कीर्ति राठौड़, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेश दीक्षित, डॉ विष्णु मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया, उपनिदेशक महिला एवं बालविकास विभाग संजय जोशी, सहायक निदेशक आयुर्वेद भूपेंद्र शर्मा, भानुकुमार जैन, जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा सहित शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, यूडीए, स्काउट-गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उदयपुर ने योग स्वयं और समाज के लिए थीम के साथ ही महिला सशक्तिकरण की भी अनूठी मिसाल पेश की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ योगाभ्यास कराने के लिए तीन मंच तैयार किए गए थे। तीनों ही मंचों की कमान महिला योगियों के हाथ में रही। वहीं योगाभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता भी देखने को मिली। सन कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ शुभा सुराणा ने संचालन का दायित्व निभाया। वहीं मंचों पर मुख्य योग शिक्षक वैद्य संजय माहेश्वरी व अशोक जैन के सान्निध्य में योग प्रशिक्षक पूनम माली, कोमल माली, शालिनी देवपुरा, प्रेम जैन, शारदा जालोरा, श्वेता शर्मा, डॉ तृप्ति जोशी, निर्मला पालीवाल, प्रतिभा मिश्रा, सरला जोशी, पूजा शर्मा, उषा शर्मा, दरबसिंह बघेल, पूरनसिंह राठौड़, भानु बापना, रिमझिम शर्मा, डॉ सपना नागौरी, मंजू शर्मा, भावना मोगरा, मोहन सेन, रचित सोनी तथा हेमलता सियाल आदि ने योगाभ्यास कराया। योगी प्रणव माहेश्वरी, जयगोविन्द भट्ट व गौरव भट्ट का भी सहयोग रहा।

default

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का मूलतत्व है। स्वस्थ जीवन की कुंजी है जीवन जीने की पद्धति है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। आज पूरी दिन योग का महत्व समझते हुए उसे अपना रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योग निरंतरता का विषय है, इसे दैनिक जीवन में शामिल करें। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बल मिलता है और व्यक्ति निरोगी रहते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दे सकता है।

कार्यक्रम के दौरान संयोजक डॉ औदिच्य सहित योग प्रेमियों ने उदयपुर शहर में योग को समर्पित चौराहा विकसित किए जाने का अनुरोध जनप्रतिनिधियों से किया। इस पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि निश्चित रूप से योग समर्पित चौराहा विकसित होना चाहिए। इससे आमजन को योग के लिए प्रेरणा मिलेगी, वहीं बाहर से आने वाले पर्यटक भी भारत की दुनिया को इस अमूल्य देन से अवगत हो सकेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से उदयपुर में योग को समर्पित चौराहा विकसित किए जाने की घोषणा की।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल अभ्यास के पश्चात पुलिस विभाग के योग प्रशिक्षण राजूसिंह के निर्देशन में मान्या शर्मा, जयानी बापना, प्रियांशी कुकरेजा, चेतना कुमावत, मनह मिश्रा, कुसुम कीर, विधि कलाल, झील मेवाड़ा, धारा जैन, मीनाक्षी नागर व नमन शर्मा ने एडवांस योग का प्रदर्शन किया। बालिकाओं ने योग की जटिल से जटिल क्रियाएं बड़े सहज अंदाज में प्रदर्शित की, जिसे जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने खूब सराहा।

Related posts:

INDIAN FOOTBALL LEGEND SUBRATA PAUL FELICITATES ZINC FOOTBALL PLAYERS, UNVEILS NEW LOGO

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन हुआ मुस्तैद

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

राजभाषा हिंदी कार्यशाला सम्पन्न

पिम्स हॉस्पिटल में वृद्ध महिला के फेंफड़े की जटिल बीमारी का सफल उपचार

खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी में सखी उत्सव आयोजित

‘100 Farmers. 100 Stories’ Photo & Video Story Contest launched by TAFE - Be a #FarmDost

पर्युषण महापर्व प्रकाश के अवतरण का पर्व है : साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...

टखमण 28 आर्ट गैलेरी का शुभारंभ

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित