महाराणा अरिसिंह द्वितीय की 282वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से मेवाड़ के 63वें एकलिंग दीवान महाराणा अरिसिंह द्वितीय की 282वीं जयंती मनाई गई। महाराणा अरिसिंह का जन्म वि.सं. 1797, भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी (ई.सं. 1740) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। सिटी पेलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र सहित ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि महाराणा राजसिंह द्वितीय के निसन्तान होने के कारण सरदारों ने महाराणा जगतसिंह द्वितीय के छोटे पुत्र अरिसिंह को वि. सं. 1817 चैत्र कृष्ण तेरस को गद्दीनशीनी हुई। महाराणा अरिसिंह के समय में होल्कर, सिंधिया व मराठों ने मेवाड़ पर कई आक्रमण किये। निरन्तर बाहरी आक्रमण एवं पारस्परिक गृह-कलह से मेवाड़ राज्य को बहुत हानि हुई जिसका मराठों ने बहुत लाभ उठाया। मेवाड़ की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने अमरचन्द बड़वा को मेवाड़ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। वि.सं. 1829 चैत्र कृष्ण एकम को बूंदी के राव अजीतंिसह ने अमरगढ़ में शिकार के समय धोखे से महाराणा पर वार किया जिससे वे वहीं मारे गये। महाराणा का दाहसंस्कार अमरगढ़ में ही किया गया। महाराणा ने अपने कार्यकाल में पिछोला झील में बंसी घाट, पीपली घाट (रूप घाट), और अर्सी विलास का निर्माण कराया तथा एकलिंगगढ़ में तोप की स्थापना करवाई।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

'प्राचीन धातुओं के संरक्षण, तकनीक व वैज्ञानिक अध्ययन' पर सिटी पैलेस में दो दिवसीय 51वां राष्ट्रीय सम...

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

उदयपुर की झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल

दिन दहाड़े वृद्धा के गले से लूटी दो तोले की चैन

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

मोती मगरी परिसर में सघन वृक्षारोपण

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

हिन्दुस्तान जिंक के ऊंची उड़ान कार्यक्रम ने ग्रामीण विद्यार्थियों को दिये हौसलों के पंख

नारायण सेवा में होलिका दहन

रोटरी क्लब मीरा द्वारा मठ पार्क में सूर्य नमस्कार