उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को वर्धमाननगर उत्तरी सुंदरवास निवासी कृष्णा कंवर पत्नी दुर्गासिंह राठौड़ (60)अपनी पड़ोसन उषा कंवर के साथ मार्निंग वॉक पर गई थी। बोहरा गणेशजी के वहां सुनसान रोड़ पर वॉक करते समय पीछे से स्कूटी पर दो उच्चके आए। उनमें से एक नीचे उतरा और साठ वर्षीय वृद्धा के गले पर झपट्टा मारा। इस दौरान दस से बाहर सैकंड तक वृद्धा उच्चके साथ झूझती रहा। आखिर उचक्का दो तोले सोने की चेन लूटकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। यह संपूर्ण घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गया। पुलिस अधिकारी फुटेज के आधार पर उच्च्कों की तलाश कर रहे हैं।