मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष चुने गए

उदयपुर : लघु उद्योगों के हितों के लिए समर्पित विश्व में लघु उद्योगों के सबसे बड़े संगठन लघु उद्योग भारती उदयपुर की सातों इकाइयों का निर्वाचन हुआ। लघु उद्योग भारती के चुनाव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में संपन्न हुए। निवर्तन अध्यक्ष मनोज जोशी पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए, कपिल सुराणा सचिव तथा यशवंत मंडावरा कोषाध्यक्ष चुने गए। सभी इकाइयों का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। कलड़वास इकाई के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राठौड़, सचिव अभिजीत शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर राकेश काबरा निर्वाचित हुए। मादड़ी इकाई के अध्यक्ष हेमंत जैन, सचिव अरुण बया तथा कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलानी निर्वाचित हुए। सुखेर इकाई के अध्यक्ष रोबिन सिंह, सचिव राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमावत निर्वाचित हुए, गुडली इकाई के रवि शर्मा अध्यक्ष, दीपक हरकावत सचिव तथा कैलाश शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। महिला इकाई अध्यक्ष डा सीमा पारिख, सचिव रेखा रानी जैन तथा कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर वैष्णव निर्वाचित हुई। ज्ञातव्य है कि गिर्वा इकाई का गठन विगत माह ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र, राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम जी ओझा व प्रांत अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा जी के सानिध्य में हुआ जिस्म हरिओम शर्मा अध्यक्ष, सिद्धार्थ लड्ढ़ा सचिव तथा गौरव जैन कोषाध्यक्ष चुने गए थे।
निर्वाचन प्रदेश मंत्री रीना राठौड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पिंकी मांडावत, महेंद्र मांडावत तथा उदयपुर लघु उद्योग भारती के संरक्षक राकेश वर्डिया, तथा महिला इकाई संरक्षक रजनी डांगी के मार्गनिर्देशिका में संपन्न हुए।
अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि शीघ्र ही सभी इकाई अध्यक्ष अपनी अपनी इकाइयों की संपूर्ण कार्यकारिणी मनोनीत करेंगे। साथ ही उद्योगों को हो रही विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा सरकारी विभागों से चर्चा व समन्वय हेतु समितियों का भी गठन करेंगे। पूर्व महापौर रजनी डांगी ने लघु उद्योग भारती के गठन तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश भर में 501 ज़िलों में 777 इकाइयाँ हैं जिसमें 33 महिला इकाइयाँ हैं तथा 45000 से ज़्यादा लघु उद्यमी सदस्य हैं तथा नित्य पंद्रह से बीस उद्योग लघु उद्योग भारती की सदस्यता ले रहे हैं।

Related posts:

HDFC Bank and Pravega VenturesSelectTwo Startups under Co-Lab Initiative to Drive Innovation in Fint...

देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जेके पेपर कंपनी दोहराएगी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Hindustan Zinc shines bright with 7 awards at the 26th Bhamashah Award for contribution to the Educa...

नव नियुक्त अधिकारियों का सम्मान

मेवाड़ में मोदी बोले राजस्थान में सरकार आते ही पेपर माफिया पर कार्रवाई करेंगे, छोटी-बड़ी मछलियों के ...

जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

प्रसंग संस्थान द्वारा स्त्री कथन पर कवि गोष्ठी आयोजित

यूएसए के एंबेसेडर एरिक एम गार्सेटी उदयपुर पहुंचे

आनंद वृद्धाश्रम का अवलोकन

Kotak Mutual Fund launches Smart Facility for SIP, STP and SWP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *