निस्वार्थ प्रेम ही सच्चा प्रेम : संजय शास्त्री

पानेरियों की मादड़ी में श्रीमद् भागवत का छठा दिन
उदयपुर।
पानेरियों की मादड़ी स्थित घूमर गार्डन में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में चल रही भागवत कथा के छठे दिन श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। आयोजक श्यामलाल मेनारिया, अखिलेश मेनारिया और उज्ज्वल मेनारिया ने बताया कि गोपी गीत रासलीला प्रसंग, कंस का उद्धार, उद्धव गोपी संवाद एवं रुक्मणी विवाह जैसे प्रसंगों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। भक्ति भाव में डूबे श्रोताओं के समक्ष यह प्रसंग ऐसे बन गए जैसे सभी गोकुल और मथुरा में ही बैठे हैं और प्रभु की लीलाओं का साक्षात दर्शन कर रहे हैं। गोपी गीत और रासलीला के प्रसंगो को सुनकर श्रोता प्रेम में डूब गये और पूरा वातावरण है प्रेममयी हो गया।
व्यासपीठ पर विराजे कथावाचक संजय शास्त्री ने  प्रेम की व्याख्या करते हुए कहा कि प्रेम कई प्रकार के होते हैं। कौन सा प्रेम सर्वश्रेष्ठ है। प्रेम के बदले प्रेम देना स्वार्थ की श्रेणी में आता है। प्रेम देने वाले से प्रेम नहीं करना अच्छा लक्षण नहीं माना जाता है। जो प्रेम देता है, जो प्रेम लेता है और जो दोनों से प्रेम नहीं करता है वह पूर्णता अध्यात्मिक होता है। प्रेम के बिना जीवन अधूरा होता है। जो निस्वार्थ प्रेम होता है वही सच्चा प्रेम है। कृष्ण ने ही पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया और प्रेम करना सिखाया। गोपियों संग रास लीला करके श्रीकृष्ण ने पूरी दुनिया को स्वच्छ और पवित्र प्रेम की परिभाषा बताई।
शास्त्रीजी ने कहा कि पुराणों के अनुसार एक बार गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। यहां भगवान ने एक अद्भुत लीला दिखाई, जितनी गोपियां थीं उतने ही श्रीकृष्ण के प्रतिरूप प्रकट हो गए। सभी गोपियों को उनका कृष्ण मिल गया और दिव्य नृत्य एवं प्रेमानंद शुरू हुआ। माना जाता है कि आज भी शरद पूर्णिमा की रात में भगवान श्रीकृष्ण गोपिकाओं के संग रास रचाते हैं। इसे सौन्दर्य, कला एवं सहित्य को भी प्रभावित करने वाला माना गया है। यह जल तत्व का भी कारक है। शरद पूर्णिमा को बलवान चन्द्रमा होने के कारण मानसिक बल प्राप्त होता है जो जीवन के चार पुरूषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को पूरा करने में सहायक होता है।
शास्त्रीजी ने गोपियों संग रास लीला के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि गोपिया कानों में उँगली इसलिए रखना चाहती है क्योंकि जब कृष्ण मंद एवं मधुर स्वर में मुरली बजाएँ तथा ऊँची अटारियों पर चढक़र गोधन गाएँ तो उनका मधुर स्वर उसके कानों में न पड़े तथा गोपी इस स्वर के प्रभाव में आकर कृष्ण के वश में न हो सके। श्रीकृष्ण की मुरली की ध्वनि मादक तथा मधुर है जो सुनने में अत्यंत कर्णप्रिय लगती है। गोपियाँ उनसे बातें करना चाहती हैं। वे कृष्ण को रिझाना चाहती हैं। उनका ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मुरली छिपा देती हैं। शास्त्रीजी ने कहा कि गोपियां अपने मन में, अपनी वाणी में और अपनी आँखों में निरन्तर श्रीकृष्ण का ही स्पर्श पातीं थीं, उन्हीं के दर्शन करती थीं, इस प्रकार वे भगवन्मयी हो गयीं थीं।
इसी तरह शास्त्रीजी ने उद्धव गोपी संवाद, कंस का उद्धार एवं रुक्मणी विवाह की कथा को प्रस्तुत कर सभी के सामने जीवंत कर दिया।
कथा का समापन आज :
उज्जवल मेनारिया ने बताया कि सत्य देसी भागवत महाकथा का समापन 2 अगस्त बुधवार को प्रात: होगा। कथा के अंतिम दिन कथा का समय प्रात: 9 से 12 तक बजे तक का रहेगा। अंतिम दिन केवल कथा का समय परिवर्तन किया गया है बाकी सारे कार्यक्रम यथावत ही चलेंगे।

Related posts:

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

पिता ने कहा म्यूजिक को पैशन बनाओ, बेटे ने प्रोफेशन बना दिया, केसरी 2 में गाया इमोशनल गाना, दर्शकों क...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आरएनटी मेडिकल काॅलेज को ऑन्कोलॉजी वाहन भेंट

Kotak Mahindra Bank Launches Merchant One Account -a Comprehensive Solution for MSMEs

समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित

MobilCelebratesthe First-ever MotoGP Bharatby PoweringRed Bull KTM Factory Racing Team

JioMart rolls out the first sale of the year ‘GrandRepublic Sale’ #OnPublicDemand 

विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

आचार्यश्री जगच्चंद्र सूरिश्वरजी आराधना भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

हिंदुस्तान जिंक बनी विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ