उदयपुर । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ व आर्बिटर कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल आर्बिटर सेमिनार व परीक्षा आर्बिटर ट्रेनिंग चेस फॉर एवरीवन प्रोजेक्ट के तहत में उदयपुर की शतरंज खिलाड़ी हिना साहू व सोनल गर्ग ने सफलता हासिल कर नेशनल आर्बिटर से नवाजा गया है । यह उदयपुर के लिए गर्व की बात है । लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि पांच दिवसीय ट्रेनिंग व उसके पश्चात हुई परीक्षा में दोनों अभ्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करी । लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि यह सेमिनार अंतरराष्ट्रीय निर्णायक धर्मेंद्र कुमार, गोपाकुमार, स्वप्निल सहित आर्बिटर की टीम द्वारा लिया गया । इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यों ने खुशी जाहिर की ।