घूंघट से निकल कर अब घर चला रही हैं महिलाएं

सखी सम्मेलन में मुख्यमंत्री से बोली उदयपुर की सखियां
स्वयं सहायता समूहों को 30 करोड़ से अधिक राशि के डेमो चेक वितरित

उदयपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तत्वावधान में प्रदेश भर में सखी सम्मेलन आयोजित हुए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम सीतापुरा जयपुर स्थित जेईसीसी सभागार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से विभिन्न जिलों की महिलाओं से संवाद किया।


जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीशराज श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, जनजाति परामर्शदात्री समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज शर्मा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले की प्रगति एवं समूह सखी संवाद के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जिले की कैडर रेखा मेघवाल (वनधन मैनेजर), राधा देवी ( सीएलएफ अध्यक्ष) से समूह एवं आजीविका व्यवसाय के बारे में संवाद कर सरकार से अपेक्षाओं के बारे में जानकारी ली। श्रीमती रेखा मेघवाल ने अपनी राजीविका में शुरूआत से लेकर अबतक किए गए कार्यां के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वो बेरोजगार थी और घूंघट और घर में रहती थी राजीविका से जुडकर घूंघट से निकलकर घर से निकलकर अब लगभग 20 हज़ार रू मासिक कमा रही है। श्रीमती रेखा से बात कर मुख्यमंत्री महोदय ने हर्ष व्यक्त करते हुए घूंघट प्रथा की समाप्ति का आह्नवान किया।
अगस्त माह में 18 दिन के महा अभियान के अर्न्तगत जिले के 1418 स्वयं सहायता समूह हेतु उन्तीस करोड सतरह लाख उन्पचास हज़ार पांच सौ का क्रेडिट लिंकेज बैंक द्वारा किया गया। अतिथियों एवं बैंकर्स द्वारा समूह की महिलाओं को डेमो चेक वितरण किया गया। महिला निधि के अर्न्तगत 104 स्वयं सहायता समूह के 397 सदस्यों को एक करोड सतावन लाख बीस हज़ार का चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक अशोक कुमार सेन ने किया। जिला राजीविका कार्यालय के वित्त प्रबंधक रतनलाल सुथान, जिला प्रबंधक मेघा चौबीसा, मो.हरम खान जिला लेखाकार विक्रमसिंह, सहायक प्रबंधक मेहमूद खान महिला निधि, वीडीवीके सलाहकार, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आदि उपस्थित रहें।

Related posts:

टाटा मोटर्स की एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

सहारा समूह को इस साल समस्याओं से राहत की उम्मीद, रीयल्टी क्षेत्र में जुड़े दो बड़े निवेशक

शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का शुभारंभ 7 फरवरी से

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

राइजिंग राजस्थान एमओयू होल्डर्स को प्रत्यक्ष ही मिलेंगे औद्योगिक भूखण्ड

HDFC Bank Crosses Landmark Milestone of 2 Crore Credit Cards in Force

हार्ट के रोगियों को अधिक सावधानी की आवश्‍यकता : डां. सी. पी. पुरोहित

Indira IVF incorporates AI tool ‘Life Whisperer’ to make IVF pregnancy more affordable and accurate

साध्वीश्री डॉ परमप्रभा, विनीत प्रभा, श्रेयस प्रभा एवं प्रेक्षा प्रभा आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु मं...

स्विगी डाइनआउट ने 50 प्रतिशत की छूट के साथ उदयपुर में लॉन्च किया ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (ज...