युवा ऊर्जा महोत्सव का आयोजन

उदयपुर। सकल दिगंबर जैन सभा तथा श्री 18000 दशा हुमड़ जैन समाज महासभा के नेतृत्व में घाटोल में युवा ऊर्जा महोत्सव (Yuva Urja Festival) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य व श्री 18000 दशा हुमड़ सकल दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodnia) मुख्य अतिथि रहे। जैन युवा संगठन, घाटोल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।


युवाओं को समर्पित कार्यक्रम में समाज से संबंधित 72 ग्रामों से आए युवाओं ने भाग लिया। प्रारंभ में दिनेश खोड़निया ने संत आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन किया। चंदनबाला बालिका मंडल द्वारा मंगलाचरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में श्री विमलसागर महाराज ने वर्तमान समाज के लिए अहिंसा के मार्ग को अत्यावश्यक बताते हुए युवाओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया साथ ही युवाओं को सामाजिक और प्रशानिक कार्यों में सहयोग और सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आए विभिन्न पंचों ने अलग अलग विषयों पर संबोधन दिए जिसमें समाज द्वारा सांयकालीन विवाह और भोज को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिन में विवाह और भोज आयोजन के नियम को ग्राम स्तर पर लागू करने के लिए निर्देशित करना मुख्य रहा। इसके अतिरिक्त समाज से सामूहिक विवाह आयोजनों को बढ़ावा देने की अपील की गई। मुख्य अतिथि दिनेश खोड़निया ने अपने संबोधन में समाज में एकता का संदेश दिया तथा युवाओं को सामाजिक, राजनैतिक और प्रशासनिक कार्यों में उत्साह से भाग लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दिनेश खोड़निया द्वारा दशा हुमड़ सकल दिगंबर जैन समाज के लिए मेट्रिमोनियल साइट लॉन्च की गई।

Related posts:

उदयपुर दोपहर द्वारा शहर की अतिविशिष्ट विभूतियों का बहुमान

एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया

’राजनंदिनी मेटल्स लि. ने प्रमुख व्यापार विस्तार के साथ बोनस देने की योजना बनाई’

कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया ट्रेड फ्री प्रो प्लान

इस बार बांसवाड़ा में होगा साइकिल पर प्रकृति के बीच रोमांच का सफर

महिला बंदियों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

एक दिवसीय योगाभ्यास शिविर

HDFC Bank’s Home Loan business demonstrates strong performance

वोडाफोन टर्बोनेट 4जी राजस्थान का सबसे तेज़ 4जी डेटा नेटवर्क

Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July 

विशाल दिव्यांग सहायता एवं उपकरण वितरण शिविर आज

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत