युवा ऊर्जा महोत्सव का आयोजन

उदयपुर। सकल दिगंबर जैन सभा तथा श्री 18000 दशा हुमड़ जैन समाज महासभा के नेतृत्व में घाटोल में युवा ऊर्जा महोत्सव (Yuva Urja Festival) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य व श्री 18000 दशा हुमड़ सकल दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodnia) मुख्य अतिथि रहे। जैन युवा संगठन, घाटोल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।


युवाओं को समर्पित कार्यक्रम में समाज से संबंधित 72 ग्रामों से आए युवाओं ने भाग लिया। प्रारंभ में दिनेश खोड़निया ने संत आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन किया। चंदनबाला बालिका मंडल द्वारा मंगलाचरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में श्री विमलसागर महाराज ने वर्तमान समाज के लिए अहिंसा के मार्ग को अत्यावश्यक बताते हुए युवाओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया साथ ही युवाओं को सामाजिक और प्रशानिक कार्यों में सहयोग और सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आए विभिन्न पंचों ने अलग अलग विषयों पर संबोधन दिए जिसमें समाज द्वारा सांयकालीन विवाह और भोज को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिन में विवाह और भोज आयोजन के नियम को ग्राम स्तर पर लागू करने के लिए निर्देशित करना मुख्य रहा। इसके अतिरिक्त समाज से सामूहिक विवाह आयोजनों को बढ़ावा देने की अपील की गई। मुख्य अतिथि दिनेश खोड़निया ने अपने संबोधन में समाज में एकता का संदेश दिया तथा युवाओं को सामाजिक, राजनैतिक और प्रशासनिक कार्यों में उत्साह से भाग लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दिनेश खोड़निया द्वारा दशा हुमड़ सकल दिगंबर जैन समाज के लिए मेट्रिमोनियल साइट लॉन्च की गई।

Related posts:

अंतिम दिन 52 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 59 नामांकन

Tata Motors joins hands with HDFC Bank for Electric Vehicle Dealer Financing Program

Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April

जार सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

JLR India achieves highest ever Q1 sales with 102% YoY growth

संगोष्ठी में शिक्षक शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आ...

लाभकारी कीटों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *