दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

तीसरी राष्ट्रीय शरीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023
उदयपुर।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. वे शनिवार को फील्ड क्लब में तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के पैरा खिलाड़ी अपनी सफलता का परचम फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में वे नारायण सेवा संस्थान एवं पैरा स्विमिंग कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग में आ चुके हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान जीवन जीने का वो मंत्र उन्हें मिला जो शायद किसी बड़े मोटिवेशनल मंच से भी ना मिल सके। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की सेवाओं से उनकी माता जी अपने जीवन काल में काफी प्रभावित रही और मृत्यु से करीब 25 वर्षों तक सहयोग करती रही। मेरा सहयोग भी संस्थान को मिलता रहेगा। उन्होंने दिव्यांग जया महाजन द्वारा रंगोली के रूप में बनाये गए अपने चित्र को देख उनकी कला की सराहना की और उनका सम्मान किया।


चैंपियनशिप व्यवस्था समिति के प्रभारी रविश कावड़िया ने बताया कि आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने उनका मेवाड़ी पाग -उपरने से स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के नि:शुल्क प्रकल्पों की जानकारी दी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सचिव रविकांत चौहान ने इस चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देशभर से 24 टीमों के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके ब्रांड एंबेसेडर ख्याति प्राप्त क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण गोवा में बीसीसीआई सचिव जय शाह व उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली भी मौजूद थे। संयोजन महिम जैन ने व आभार ज्ञापन वंदना अग्रवाल ने किया।

Related posts:

बाग वाले हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में उन्नत टीएमएस न्यूरोस्टिमुलेशन टेक्नोलॉजी लैब का उद्घाटन

31हजार भोजन पैकेट एवं 450 राशन किट वितरित

Hindustan Zinc receives Platinum Award at Apex India Occupational Health & Safety Award 2023

नारायण सेवा ने घर बैठे दिव्यांगों को वेबिनार से जोड़ दी परामर्श

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

डॉ. लक्ष्यराज सिंह की महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात 

Slice onboards Kiara Advani as its brand ambassador

अरूण मिश्रा हिन्दुस्तान जिंक के नये उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

हर्निया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक सर्जन्स ने साझा किए अनुभव

HDFC Life Launches Sanchay Par Advantage

ZINC FOOTBALL’S MOHAMMED KAIF PLAYS THE STARRING ROLE AS INDIA LIFTS SAFF UNDER-16 CUP IN BHUTAN