उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

उदयपुर। अरावली फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होटल रेडिसन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 28 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सहप्रायोजक आर.के. आई.वी.एफ. एवं बी.एन.आई उदयपुर थे। कार्यक्रम में वन टू ऑल एवं पाश्र्वकल्ला का भी सहयोग रहा। संचालन श्रीमती शकुंतला सरूप्रिया ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. तरूण अग्रवाल एवं अनिल छाजेड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अल्पेश लोढ़ा ने सभी का गुलदस्ते एवं मोमेंटो से स्वागत किया।
डॉ. तरूण अग्रवाल ने अतिथियों एवं विजेताओं आभार प्रकट किया। डॉ. आनंद गुप्ता ने महिलाओं के योगदान की सराहना की तथा वर्तमान समय में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में उनके योगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सम्मानित होने वाली महिलाओं के विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला तथा इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरतों पर बल दिया।
कार्यक्रम में विनिता बोहरा (आई.ए.एस), शाकुंतलम की डॉ. शकुंतला पवांर, सी.पी.एस स्कूल की अलका शर्मा, महिला सृमद्धि बैंक की पुष्पा सिंह, एडवोकेट रागिनी शर्मा, विख्यात कवयित्री एवं साहित्यकार विमला भण्डारी, डॉ. कहानी भानावत, किरण खतरी, शिखा सक्सेना, लाडक़ंवर लौहार, एनिमल एड की एरीका इब्राहिम, ब्रह्माकुमारी की रिटा बहिन, कत्थक आश्रम की चंद्रकला चौधरी, योगा क्षेत्र में शुभा सुराणा, दैनिक भास्कर की निवेदिता मनीष, घुमोसा की सुरभी जैन, रक्षा राकेश, बेडमिंटन खिलाड़ी माया चावत, जी.डी. गोयनका स्कूल की प्रियंका शर्मा, सरला मुंदड़ा, विजयलक्ष्मी गलुंडीया, प्यारी रावत, मनिषा भटनागर, सरिता सुनारिया, सुरभी धींग, आई.आई.एम उदयपुर की शानु लोढ़ा, कला आश्रम की सरोज शर्मा, शिखा पुरोहित, एवं डॉ. रीतू मेहता को सम्मानित किया गया।

Related posts:

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

वीआईएफटी में ग्राफिक डिजाइनिंग पर कार्यशाला

पिम्स में दाहिने फैंफड़े की गांठ का सफल उपचार

नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को

न्यूज़ 18 के महामंच से L' Aspiration summit का आयोजन

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया

इंडिगो ने मास्टरकार्ड पावर्ड अपने पहले ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ‘क-चिंग’ के लॉन्च के लिए एचडीएफसी बैंक क...

नवरचना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "खोज विंटर स्कूल-2022" प्रदर्शनी का उद्घाटन

पीआईएमएस में पेशाब की थैली का ऑपरेशन

FIRST IN INDIA TRANSRADIAL CASE OF SHOCKWAVE INTRAVASCULAR LITHOTRIPSY “Coronary Blockage Can Now Be...

बाल दिवस एवं नेशनल पीडोडोंटिस्ट डे मनाया

दिव्यांगजन ऑपरेशन शिविर शुरू