उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

उदयपुर। अरावली फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होटल रेडिसन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 28 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सहप्रायोजक आर.के. आई.वी.एफ. एवं बी.एन.आई उदयपुर थे। कार्यक्रम में वन टू ऑल एवं पाश्र्वकल्ला का भी सहयोग रहा। संचालन श्रीमती शकुंतला सरूप्रिया ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. तरूण अग्रवाल एवं अनिल छाजेड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अल्पेश लोढ़ा ने सभी का गुलदस्ते एवं मोमेंटो से स्वागत किया।
डॉ. तरूण अग्रवाल ने अतिथियों एवं विजेताओं आभार प्रकट किया। डॉ. आनंद गुप्ता ने महिलाओं के योगदान की सराहना की तथा वर्तमान समय में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में उनके योगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सम्मानित होने वाली महिलाओं के विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला तथा इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरतों पर बल दिया।
कार्यक्रम में विनिता बोहरा (आई.ए.एस), शाकुंतलम की डॉ. शकुंतला पवांर, सी.पी.एस स्कूल की अलका शर्मा, महिला सृमद्धि बैंक की पुष्पा सिंह, एडवोकेट रागिनी शर्मा, विख्यात कवयित्री एवं साहित्यकार विमला भण्डारी, डॉ. कहानी भानावत, किरण खतरी, शिखा सक्सेना, लाडक़ंवर लौहार, एनिमल एड की एरीका इब्राहिम, ब्रह्माकुमारी की रिटा बहिन, कत्थक आश्रम की चंद्रकला चौधरी, योगा क्षेत्र में शुभा सुराणा, दैनिक भास्कर की निवेदिता मनीष, घुमोसा की सुरभी जैन, रक्षा राकेश, बेडमिंटन खिलाड़ी माया चावत, जी.डी. गोयनका स्कूल की प्रियंका शर्मा, सरला मुंदड़ा, विजयलक्ष्मी गलुंडीया, प्यारी रावत, मनिषा भटनागर, सरिता सुनारिया, सुरभी धींग, आई.आई.एम उदयपुर की शानु लोढ़ा, कला आश्रम की सरोज शर्मा, शिखा पुरोहित, एवं डॉ. रीतू मेहता को सम्मानित किया गया।

Related posts:

होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली
महाराणा भूपालसिंह की 140वीं जयन्ती मनाई
झारखंड और महाराष्ट्र में नारायण सेवा का सेवा शिविर
गीतांजली बैडमिंटन लीग सम्पन्न
एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ
केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रभु श्री राम दरबार और श्रीराधा-कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की
कार्मिक अकाउंट को जीरो करने का पर्व है पर्युषण : मुनि सुरेशकुमार
पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन
गीतांजली में “सुपर-रिफ्रैक्टरी स्टेटस एपिलेप्टिकस” का निःशुल्क इलाज
पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत
जिंक प्रतिभा ऑनलाइन टैलेंट हंट के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 23 फरवरी अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *