उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

उदयपुर। अरावली फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होटल रेडिसन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 28 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सहप्रायोजक आर.के. आई.वी.एफ. एवं बी.एन.आई उदयपुर थे। कार्यक्रम में वन टू ऑल एवं पाश्र्वकल्ला का भी सहयोग रहा। संचालन श्रीमती शकुंतला सरूप्रिया ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. तरूण अग्रवाल एवं अनिल छाजेड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अल्पेश लोढ़ा ने सभी का गुलदस्ते एवं मोमेंटो से स्वागत किया।
डॉ. तरूण अग्रवाल ने अतिथियों एवं विजेताओं आभार प्रकट किया। डॉ. आनंद गुप्ता ने महिलाओं के योगदान की सराहना की तथा वर्तमान समय में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में उनके योगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सम्मानित होने वाली महिलाओं के विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला तथा इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरतों पर बल दिया।
कार्यक्रम में विनिता बोहरा (आई.ए.एस), शाकुंतलम की डॉ. शकुंतला पवांर, सी.पी.एस स्कूल की अलका शर्मा, महिला सृमद्धि बैंक की पुष्पा सिंह, एडवोकेट रागिनी शर्मा, विख्यात कवयित्री एवं साहित्यकार विमला भण्डारी, डॉ. कहानी भानावत, किरण खतरी, शिखा सक्सेना, लाडक़ंवर लौहार, एनिमल एड की एरीका इब्राहिम, ब्रह्माकुमारी की रिटा बहिन, कत्थक आश्रम की चंद्रकला चौधरी, योगा क्षेत्र में शुभा सुराणा, दैनिक भास्कर की निवेदिता मनीष, घुमोसा की सुरभी जैन, रक्षा राकेश, बेडमिंटन खिलाड़ी माया चावत, जी.डी. गोयनका स्कूल की प्रियंका शर्मा, सरला मुंदड़ा, विजयलक्ष्मी गलुंडीया, प्यारी रावत, मनिषा भटनागर, सरिता सुनारिया, सुरभी धींग, आई.आई.एम उदयपुर की शानु लोढ़ा, कला आश्रम की सरोज शर्मा, शिखा पुरोहित, एवं डॉ. रीतू मेहता को सम्मानित किया गया।

Related posts:

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाथल में समस्याओं का अम्बार

TalentSprint and IIM Udaipur combine strengths to arm professionals with new-age management expertis...

‘राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए श्रेष्ठ समय

दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

सयाजी इंदौर ने उदयपुर में आयोजित सबसे बड़े ओडीसी इवेन्ट में आतिथ्य सेवा प्रदान की

Renowned Hindi Folklorist Dr. Mahendra Bhanawat felicitated with Lokbhushan Samman from Dr. Lakshyar...

नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

सिटी पैलेस के जनाना महल में कला और संगीत पर हुई कार्यशाला ‘अभिव्यक्ति’

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम