मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण, बूथों के लिए रवाना
उदयपुर :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रक्रिया पूरे विश्व के लिए आश्चर्य का और हमारे लिए गर्व का विषय है। मतदान कर्मियों को चाहिए कि वह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ काम करें, लेकिन अति विश्वास में नहीं रहें। निर्वाचन से जुड़े दायित्वों का निष्ठा और सतर्कता से निर्वहन कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की परंपरा को कायम रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया विश्व की सबसे बड़ी सरकारी गतिविधि है। भारत के साथ विश्व के कई देश आजाद हुए थे। उनमें से कई देशों में लोकतंत्र अपनाया गया था, लेकिन वहां लोकतंत्र अधिक समय तक नहीं चल पाया, जबकि भारत में आज भी लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था है। यह इसलिए है, क्योंकि यहां की निर्वाचन प्रक्रिया पर लोगों को भरोसा है। उन्होंने कहा कि आमजन के भरोसे को कायम रखें। उन्होंने कहा कि अब तक निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मतदानकर्मी पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। लापरवाही की एक प्रतिशत भी गुंजाइश नहीं है। उदयपुर जिले में ऐसे कोई उदाहरण सामने नहीं आना चाहिए, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया दूषित होने के आरोप लगें।


दो चरणों में हुआ प्रशिक्षण
एमएलएसयू परिसर में शुक्रवार को मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण में सुबह 7 बजे विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा और सलूम्बर में नियुक्ति सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्वर्जर, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली और वल्लभनगर का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा ने दलों को प्रशिक्षण उपरान्त रवानगी से पूर्व प्राप्त की जाने वाले सामग्री से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रारंभिक तौर पर की जाने वाले तैयारियों, शनिवार सुबह मॉक पॉल, मुख्य मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पश्चात ईवीएम-वीवीपेट संधारण, मतदान केंद्र से मुख्यालय वापसी तथा सामग्री जमा कराने तक की पूरी प्रक्रिया की पॉईंट-टू-पॉईंट विस्तृत जानकारी दी। मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रपत्रों के संधारण की भी जानकारी दी। कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी ओपी जैन, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा आदि ने भी प्रशिक्षण दिया।
लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने दल रवाना
विधानसभा आम चुनाव के तहत 25 नवम्बर को प्रस्तावित मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मतदान दल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर से रवाना हुए। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात दलों ने वहां बने काउंटर से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट सहित मतदान से जुड़ी सभी सहायक सामग्री प्राप्त की। इसके बाद कार्मिक सामान उठाकर उत्साह के साथ अपने आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। इस दरम्यान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में मेले सा माहौल रहा।

एक नजर में….
25 नवम्बर 2023 को होगा मतदान
07 बजे सुबह प्रारंभ होगा मतदान
06 बजे शाम तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
5.30 बजे सुबह होगा मॉक पोल
08 विधानसभा क्षेत्र हैं उदयपुर जिले में
73 कुल प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
2185264 मतदाता हैं जिले में
1111110 पुरूष मतदाता हैं उदयपुर जिले में
1074130 महिला मतदाता हैं
24 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जिले में
2209 कुल बूथ हैं 8 विधानसभा क्षेत्रों में
1110 बूथों पर की जाएगी वेब कास्टिंग
15000 लगभग कार्मिक नियोजित हैं निर्वाचन प्रक्रिया में
7000 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
30 से ज्यादा प्रकोष्ठ संभाल रहे हैं निर्वाचन की संपूर्ण जिम्मेदारी
8 सखी बूथ बनाए गए हैं हर विधानसभा क्षेत्र में
1 दिव्यांग बूथ रहेगा हर विधानसभा क्षेत्र में
8 युवा बूथ पर 40 वर्ष से कम आयु के मतदान कर्मी रहेंगे तैनात
1 ग्रीन बूथ बनाया है हर विधानसभा क्षेत्र में
1 थीम बेस बूथ तैयार किया है हर विधानसभा क्षेत्र में

Related posts:

माउंटेन ड्यू का साहस भरा घूंट, कौन बनेगा करोड़पति में दिला सकता है वाइल्ड कार्ड एंट्री
Dr. NK Gupta of PIMS Hospital Receives Fellow of Indian College of Physicians
एचडीएफसी बैंक ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवाड्र्स 2023 में दो पुरस्कारों से सम्मानित
90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण
डॉ जोशी एवं चांदना का भव्य स्वागत
गीतांजली में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की देहदान
मंत्र साधना से पराशक्तियां सिद्ध होती हैं : मुनि सुरेशकुमार
खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी
वाद्य यंत्रों और सुरो की जुगलबंदी के साथ गज़ल एवं भजन की प्रस्तुति से श्रोता हुए रस विभोर
HDFC Bank Launches Mega Car Loan Mela in Central India and Maharashtra
इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी
जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *