रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

92 लाख की लागत से बनेगी पुलिया
उदयपुर।
शहर के समीप नवसृजित बेदला खुर्द गांव की बरसों पुरानी समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलने जा रही है। यूआईटी की ओर से 92 लाख रुपए की लागत से बेदला खुर्द से रामगिरी गांव को जोडऩे वाली पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल है। बरसों से चली आ रही इस विकट समस्या को दूर करने और ग्रामवासियों को राहत दिलाने में बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी इस मुद्दे और जटिल समस्या को विधानसभा में भी उठाया था।
राठौड़ ने इस जटिल समस्या को मीडिया के माध्यम से प्रशासन और यूआईटी के अधिकारियों तक पहुंचाया। इसके पश्चात यूआईटी के तत्कालीन सचिव अरुण हसीजा और तकनीकी अधिकारियों से पुलिया निर्माण का सर्वे भी करवाया था। इसके अलावा राठौड़ ने पिछले दिनों यूआईटी के सचिव रहे नित्येंद्रपाल सिंह से मुलाकात कर इस पुलिया निर्माण की मांग की जिस पर यूआईटी ने 92 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर पुलिया निर्माण को हरी झंडी दे दी।
बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि बेदला खुर्द पंचायत से रामगिरि का इलाका भौतिक दृष्टि से कटा हुआ है। इस पुलिया का निर्माण नहीं होने की वजह से क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा रामगिरि में यूआईटी के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनियों हैं, जिन्हें भी इस पुलिया के नही होने से काफी दिक्कतें होती हैं। नदी में पानी होने के दौरान बेदला खुर्द पंचायत में आने के लिए रामगिरि के लोगों को 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस पुलिया निर्माण से लखावली, डांगियो का गुढ़ा, मानपुरा, सबलपुरा, प्रतापपुरा, रेबारियों का गुढ़ा सहित कई गावों के लोगों को सीधा फायदा होगा। रामगिरी के वाशिंदों को भी पंचायत भवन आने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। राठौड़ ने इस पर खुशी जताते हुए इस समस्या से सरोकार रखने वाले तत्कालीन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, यूआईटी के तत्कालीन सचिव नित्येंद्रपाल सिंह, सचिव अरुण कुमार हसीजा और मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

ICICI Bank introduces use of satellite data to power credit assessment of farmers

राजस्थान में पहली बार गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक...

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष

धरोहर कार्यक्रम की केवल ऑनलाइन बुकिंग

भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिऐ किसान की समृद्धि आवश्यक -  कृषि मंत्री तोमर 

‘ थेराबैंड एक्ससाईज ’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान

CavinKare’s CHIK brings the most ‘Convenient’ and ‘Affordable’ Hair Colour solution to people of Uda...

मुनि 108 श्री आर्षकीर्तिजी महाराज ने दिव्यांगों को दिया आशीर्वाद

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

आवास के सपनों को मिली जमीन

ओसवाल संदेश का लोकार्पण