रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

92 लाख की लागत से बनेगी पुलिया
उदयपुर।
शहर के समीप नवसृजित बेदला खुर्द गांव की बरसों पुरानी समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलने जा रही है। यूआईटी की ओर से 92 लाख रुपए की लागत से बेदला खुर्द से रामगिरी गांव को जोडऩे वाली पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल है। बरसों से चली आ रही इस विकट समस्या को दूर करने और ग्रामवासियों को राहत दिलाने में बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी इस मुद्दे और जटिल समस्या को विधानसभा में भी उठाया था।
राठौड़ ने इस जटिल समस्या को मीडिया के माध्यम से प्रशासन और यूआईटी के अधिकारियों तक पहुंचाया। इसके पश्चात यूआईटी के तत्कालीन सचिव अरुण हसीजा और तकनीकी अधिकारियों से पुलिया निर्माण का सर्वे भी करवाया था। इसके अलावा राठौड़ ने पिछले दिनों यूआईटी के सचिव रहे नित्येंद्रपाल सिंह से मुलाकात कर इस पुलिया निर्माण की मांग की जिस पर यूआईटी ने 92 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर पुलिया निर्माण को हरी झंडी दे दी।
बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि बेदला खुर्द पंचायत से रामगिरि का इलाका भौतिक दृष्टि से कटा हुआ है। इस पुलिया का निर्माण नहीं होने की वजह से क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा रामगिरि में यूआईटी के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनियों हैं, जिन्हें भी इस पुलिया के नही होने से काफी दिक्कतें होती हैं। नदी में पानी होने के दौरान बेदला खुर्द पंचायत में आने के लिए रामगिरि के लोगों को 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस पुलिया निर्माण से लखावली, डांगियो का गुढ़ा, मानपुरा, सबलपुरा, प्रतापपुरा, रेबारियों का गुढ़ा सहित कई गावों के लोगों को सीधा फायदा होगा। रामगिरी के वाशिंदों को भी पंचायत भवन आने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। राठौड़ ने इस पर खुशी जताते हुए इस समस्या से सरोकार रखने वाले तत्कालीन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, यूआईटी के तत्कालीन सचिव नित्येंद्रपाल सिंह, सचिव अरुण कुमार हसीजा और मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरोनरी ब्लोकेज का अब शॉकवेव के साथ इलाज संभव

वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश

महाराणा प्रताप स्मारक अभियान संस्था के सदस्यता अभियान की शुरुआत सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मे...

निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारंभ

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, upscales guests’ recreational experiences with its newly ...

Hindustan Zinc launches Daichi products at Celebration & Paras Mall, Udaipur

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में सैरेब्रल पॉल्सी के दो बच्चों का सफल इलाज

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

मेलोरा ने चार फेस्टिव कलेक्शन्स का लॉन्च किया, देशभर में दे रहा है डिलीवरी

एचडीएफसी बैंक द्वारा उदयपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन

गुलाबी दीदियां - स्वदेशी महिला चेंजमेकर्स डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया की मातृ और शिशु मृत्यु दर के खिल...