रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

92 लाख की लागत से बनेगी पुलिया
उदयपुर।
शहर के समीप नवसृजित बेदला खुर्द गांव की बरसों पुरानी समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलने जा रही है। यूआईटी की ओर से 92 लाख रुपए की लागत से बेदला खुर्द से रामगिरी गांव को जोडऩे वाली पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल है। बरसों से चली आ रही इस विकट समस्या को दूर करने और ग्रामवासियों को राहत दिलाने में बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी इस मुद्दे और जटिल समस्या को विधानसभा में भी उठाया था।
राठौड़ ने इस जटिल समस्या को मीडिया के माध्यम से प्रशासन और यूआईटी के अधिकारियों तक पहुंचाया। इसके पश्चात यूआईटी के तत्कालीन सचिव अरुण हसीजा और तकनीकी अधिकारियों से पुलिया निर्माण का सर्वे भी करवाया था। इसके अलावा राठौड़ ने पिछले दिनों यूआईटी के सचिव रहे नित्येंद्रपाल सिंह से मुलाकात कर इस पुलिया निर्माण की मांग की जिस पर यूआईटी ने 92 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर पुलिया निर्माण को हरी झंडी दे दी।
बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि बेदला खुर्द पंचायत से रामगिरि का इलाका भौतिक दृष्टि से कटा हुआ है। इस पुलिया का निर्माण नहीं होने की वजह से क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा रामगिरि में यूआईटी के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनियों हैं, जिन्हें भी इस पुलिया के नही होने से काफी दिक्कतें होती हैं। नदी में पानी होने के दौरान बेदला खुर्द पंचायत में आने के लिए रामगिरि के लोगों को 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस पुलिया निर्माण से लखावली, डांगियो का गुढ़ा, मानपुरा, सबलपुरा, प्रतापपुरा, रेबारियों का गुढ़ा सहित कई गावों के लोगों को सीधा फायदा होगा। रामगिरी के वाशिंदों को भी पंचायत भवन आने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। राठौड़ ने इस पर खुशी जताते हुए इस समस्या से सरोकार रखने वाले तत्कालीन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, यूआईटी के तत्कालीन सचिव नित्येंद्रपाल सिंह, सचिव अरुण कुमार हसीजा और मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

Discovery of new bird species White-browed Bulbul (Pycnonotus luteolus) from Rajasthan

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविरों में 1600 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

Mankind Pharma becomes first Indian company to develop dydrogesterone for infertility & pregnancy re...

Breaking Taboos, Empowering Women - Hindustan Zinc Champions Menstrual Hygiene Awareness amongst its...

ममेंटोज़ बाय आईटीसी होटल्स इकायाउदयपुर, ज़ायके की खोज के लिए एक लोकप्रिय वीकेंड डेस्टिनेशन

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

उदपुरा में भंवर रणजीतसिंह का गोळ बींटी समारोह

रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स द्वारा होटल रामी रॉयल और उनके प्रसिद्ध सिग्...

आरएनटी मेडिकल कॉलेज की पत्रिका 'संवाद' का विमोचन

Hindustan Zinc Ranks ‘A-’ in Climate Change and Water Security by CDP

लोकसभा आम चुनाव- 2024

Udaipur is getting ready for iStart-Ideathon on 5th Aug 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *