रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

92 लाख की लागत से बनेगी पुलिया
उदयपुर।
शहर के समीप नवसृजित बेदला खुर्द गांव की बरसों पुरानी समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलने जा रही है। यूआईटी की ओर से 92 लाख रुपए की लागत से बेदला खुर्द से रामगिरी गांव को जोडऩे वाली पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल है। बरसों से चली आ रही इस विकट समस्या को दूर करने और ग्रामवासियों को राहत दिलाने में बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी इस मुद्दे और जटिल समस्या को विधानसभा में भी उठाया था।
राठौड़ ने इस जटिल समस्या को मीडिया के माध्यम से प्रशासन और यूआईटी के अधिकारियों तक पहुंचाया। इसके पश्चात यूआईटी के तत्कालीन सचिव अरुण हसीजा और तकनीकी अधिकारियों से पुलिया निर्माण का सर्वे भी करवाया था। इसके अलावा राठौड़ ने पिछले दिनों यूआईटी के सचिव रहे नित्येंद्रपाल सिंह से मुलाकात कर इस पुलिया निर्माण की मांग की जिस पर यूआईटी ने 92 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर पुलिया निर्माण को हरी झंडी दे दी।
बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि बेदला खुर्द पंचायत से रामगिरि का इलाका भौतिक दृष्टि से कटा हुआ है। इस पुलिया का निर्माण नहीं होने की वजह से क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा रामगिरि में यूआईटी के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनियों हैं, जिन्हें भी इस पुलिया के नही होने से काफी दिक्कतें होती हैं। नदी में पानी होने के दौरान बेदला खुर्द पंचायत में आने के लिए रामगिरि के लोगों को 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस पुलिया निर्माण से लखावली, डांगियो का गुढ़ा, मानपुरा, सबलपुरा, प्रतापपुरा, रेबारियों का गुढ़ा सहित कई गावों के लोगों को सीधा फायदा होगा। रामगिरी के वाशिंदों को भी पंचायत भवन आने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। राठौड़ ने इस पर खुशी जताते हुए इस समस्या से सरोकार रखने वाले तत्कालीन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, यूआईटी के तत्कालीन सचिव नित्येंद्रपाल सिंह, सचिव अरुण कुमार हसीजा और मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

दिव्यांगजनों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- प्रतिमा भौमिक

वीआईएफटी के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग एंड विडियो एडिटिंग की ब...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉ...

अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह 2023

वेदांता उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव 2024 की नयी तारीख शीघ्र

सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल वाहन रैली

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...

India’s own electric SUV,Nexon EV, is all set to record the ‘Fastest’ K2K drive by an EV Nexon EV ta...

Vedanta profitsurges 13% to ₹ 5,000 crores on the back of record production and low cost

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

First Private Hospital in India to successfully complete CAR-T Cell Therapy, Apollo Hospitals now in...