श्री विशाल बावा द्वारा ‘वेटिंग हॉल’ लोकार्पित

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली मे हो रही नवाचारों के अंतर्गत श्रीजी प्रभु में श्री गुसाईजी (गो.श्री वि_लनाथजी) महाराज के प्रागट्य महोत्सव के शुभ अवसर पर गो.ति.श्री108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री की आज्ञा एवं गो.चि.105 श्री विशालजी ( श्री भूपेशकुमारजी) बावाश्री की प्रेरणा से हैदराबाद निवासी एवं श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य एवं श्री कृष्णा ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के फाउंडर शिवचरण अग्रवाल द्वारा निर्मित कराए गए प्रीतम पॉल में स्थित दो मंजिला वेटिंग हॉल का श्री विशाल बावा के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया।
श्री विशाल बावा की प्रेरणा से निर्मित कराए गए इस वेटिंग हॉल में लगभग 2000 वैष्णव जन दर्शन पूर्व एवं दर्शन के समय आराम से बैठकर प्रतीक्षा कर सकेंगे। यह भवन सर्व सुविधा एवं आधारभूत सुविधाओं से युक्त है जिससे कि वैष्णव जन को सरलता एवं दर्शन में सुविधा होगी। इस दौरान अग्रवाल परिवार के सदस्यों श्रीमती पुष्पलता बाई, प्रदीपकुमार, श्रीमती भारती, मिथिलेश, श्रीमती अर्चिता, ह्यन्दावा रेड्डी आदि का श्री विशाल बावा ने ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, तिलकायतश्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य समीर चौधरी, सुरेश भाई संघवी, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी दिनेश मेहता, उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, ओम प्रकाश जलंधरा, कैलाश पालीवाल सहित सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे।

Related posts:

सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई

ऋतेश्वरजी महाराज ने भारत के 2047 तक विश्वगुरु बनने के दृष्टिकोण साझा किये

एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को

कोरोनरी ब्लोकेज का अब शॉकवेव के साथ इलाज संभव

वीआईएफटी में वल्र्ड थियेटर डे मनाया

राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं : गडकरी

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

सत्यम शिवम सुन्दरम का साक्षात् स्वरूप है श्रीकृष्ण

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को

जार द्वारा पत्रकारों को हेलमेट वितरित

India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *