पिम्स हॉस्पिटल द्वारा सेना दिवस पर 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

उदयपुर। सेना दिवस (15 जनवरी) पर देश के वीर सैनिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सेना दिवस को यादगार बना दिया। उदयपुर शहर में सेना का विश्वास पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के प्रति दिनोंदिन बढ़ रहा है। एक बार फिर मिलिट्री हॉस्पिटल उदयपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डॉ. यादवेंद्रसिंह यादव ने पिम्स हॉस्पिटल पर भरोसा करते हुए रक्तदान शिविर का जिम्मा दिया।
पिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने कहा कि 15 जनवरी सेना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर से जो भी ब्लड यूनिट एकत्रित हुआ है, उससे किसी ना किसी जरूरतमंद की जान जरूर बचेगी। उन्होंने कहा कि सेना देश की सीमाओं की सुरक्षा तो बखूबी करती ही है समय-समय पर आमलोगों के लिए रक्तदान कर उनकी जान भी बचाती है।


शिविर में कर्नल डॉ. यादवेंद्रसिंह यादव ने पिम्स हॉस्पिटल के वाइस चांसलर डॉ. जे. के. छापरवाल, डॉ. चंद्रा माथुर मेडिकल सुपरिटेंडेंट ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. छापरवाल ने सभी जवानों को रक्तदान की महत्ता से अवगत कराया। शिविर के दौरान सेना के जवानों में रक्तदान करने की होड़ मच गई। जवानों ने इसमें बढ़चढक़र भाग लिया। शिविर में 52 जवानों ने रक्तदान किया और 10 जवानों ने रिजेट्रेशन करा भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया। डॉ.चंद्रा माथुर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में  डॉ. अपेक्षा, ब्लड बैंक इंचार्ज अमिता पुजारी, टेक्निकल स्टॉफ लालाराम गायरी, सुरेश गोराना, मुकेश सिंह, उत्कर्ष मेघवाल, पेमाराम टीम का कार्य सराहनीय रहा।

Related posts:

JK Tyre records highest ever revenues and profits in FY24

बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश

प्रो. केबी जोशी बोम सदस्य मनोनीत

एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

हिंदुस्तान जिंक वाटर पॉजिटिव कंपनी के रूप में प्रमाणित

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को

उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

आईबीआर ने बांटे पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाईजर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

Sayaji Group Launches Its First Hotel in Udaipur, Unveiling Enrise by Sayaji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *