नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को

डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में 350 से ज्याद को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर

उदयपुर।  देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में संचालित जायसवाल सेवा हॉस्पिटल द्वारा वेस्ट बंगाल के दिव्यांगों के लिए 2 मार्च को नि:शुल्क नारायण आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट का विशाल शिविर कोलकाता में आयोजित होगा। यह शिविर डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में  2 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा। जिसमें संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी।
संस्थान ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने कहा, संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में नारायण सेवा ने बीते वर्ष की 26 नवंबर को नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन विधान गार्डन में किया था  जिसमें 400 से अधिक रोगी आए थे। इनमें से 350 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी हादसे से हाथ-पैर खोकर अपाहिज हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए मेजरमेंट लिया। इस शिविर के लिए स्थानीय जायसवाल समाज की विभिन्न युवा -महिला   वर्ग की संस्थाओं सहित श्री सहस्त्र जायसवाल समाज, अर्जुन जयंती समारोह समिति, शिव पार्वती जनकल्याण समिति, सिद्धेश्वर शिव समाज संघ, 108 प्रमाण सागर जैन फाउन्डेशन, डीबी फाउन्डेशन, नागरिक स्वास्थ संघ और श्री भूमि विकास मंच जैसी 18 से अधिक समाज  सेवी संघ जुड़े है।  
महागंगोत्री प्रभारी रजत गौड़ ने कहा, कोलकाता में पहली बार संस्थान एक साथ 350 से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग पहनकर उन्हें नई जिंदगी का उपहार देगा। यह सभी अपनी दिव्यांगताभरी जिंदगी के चलते अपने परिवार और परिजनों पर बोझ बन गए थे। संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में ला रहा है।
नारायण सेवा संस्थान ने 4.50 लाख से ज्यादा दिव्यांगता ग्रस्त की सफल सर्जरी की है और 42 हजार के ज्यादा दुर्घटना शिकार दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर लगा चुका है। ऐसे ही कोलकता के उदास चेहरों पर मुस्कान लाने वाला यह शिविर सिद्ध होगा।
शिविर के उद्‌घाटन और भव्यता के लिए बंगाल सरकार के केबीनेट मंत्री सुजीत बोस, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, वेस्ट बंगाल के मेन फोर्स की अध्यक्ष नंदिनी भट्टाचार्जी सहित सैकड़ो जनों को आमंत्रित किया गया है।  
शिविर में आने वाले दिव्यांगों के लिए संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन दिव्यांगों को लिम्ब फिटमेंट के बाद चलने की सुव्यस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस हेतू संस्थान की 30 सदस्य टीम सेवाओं में तत्पर रहेगी। संस्थान पीआरओ भगवान प्रसाद गौड़, कोलकाता आश्रम प्रभारी प्रकाश नाथ ने शिविर का पोस्टर जारी किया।

Related posts:

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में चयनित ग्राम पंचायतों को बनाये मॉडल

Flipkart strengthens its Kirana Delivery Program for the upcoming festive season

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पीआईएमएस में विशेष व्याख्यान आयोजित

Double sweep for Hindustan Zinc, wins ‘Masters of Risk Jury Award in Metals & Mining and ESG Special...

पिम्स हॉस्पिटल में चार वर्षीय बच्चे के मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन

स्वर्णिम स्टार्टअप एन्ड इनोवेशन यूनिवर्सिटी ने आचार्यश्री प्रसन्नसागरजी महाराज को प्रदान की मानद उपा...

अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न

प्रसंग संस्थान द्वारा स्त्री कथन पर कवि गोष्ठी आयोजित

जिंक कौशल कार्यक्रम में प्रशिक्षित 21 महिला प्रशिक्षुओं का शतप्रतिशत प्लेसमेंट

HDFC Bank's Mega Car Loan Fair on 11-12th October

विभिन्न कार्यालयों-संस्थाओं में उत्साह के साथ मनाया योग दिवस