नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को

डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में 350 से ज्याद को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर

उदयपुर।  देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में संचालित जायसवाल सेवा हॉस्पिटल द्वारा वेस्ट बंगाल के दिव्यांगों के लिए 2 मार्च को नि:शुल्क नारायण आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट का विशाल शिविर कोलकाता में आयोजित होगा। यह शिविर डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में  2 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा। जिसमें संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी।
संस्थान ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने कहा, संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में नारायण सेवा ने बीते वर्ष की 26 नवंबर को नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन विधान गार्डन में किया था  जिसमें 400 से अधिक रोगी आए थे। इनमें से 350 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी हादसे से हाथ-पैर खोकर अपाहिज हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए मेजरमेंट लिया। इस शिविर के लिए स्थानीय जायसवाल समाज की विभिन्न युवा -महिला   वर्ग की संस्थाओं सहित श्री सहस्त्र जायसवाल समाज, अर्जुन जयंती समारोह समिति, शिव पार्वती जनकल्याण समिति, सिद्धेश्वर शिव समाज संघ, 108 प्रमाण सागर जैन फाउन्डेशन, डीबी फाउन्डेशन, नागरिक स्वास्थ संघ और श्री भूमि विकास मंच जैसी 18 से अधिक समाज  सेवी संघ जुड़े है।  
महागंगोत्री प्रभारी रजत गौड़ ने कहा, कोलकाता में पहली बार संस्थान एक साथ 350 से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग पहनकर उन्हें नई जिंदगी का उपहार देगा। यह सभी अपनी दिव्यांगताभरी जिंदगी के चलते अपने परिवार और परिजनों पर बोझ बन गए थे। संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में ला रहा है।
नारायण सेवा संस्थान ने 4.50 लाख से ज्यादा दिव्यांगता ग्रस्त की सफल सर्जरी की है और 42 हजार के ज्यादा दुर्घटना शिकार दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर लगा चुका है। ऐसे ही कोलकता के उदास चेहरों पर मुस्कान लाने वाला यह शिविर सिद्ध होगा।
शिविर के उद्‌घाटन और भव्यता के लिए बंगाल सरकार के केबीनेट मंत्री सुजीत बोस, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, वेस्ट बंगाल के मेन फोर्स की अध्यक्ष नंदिनी भट्टाचार्जी सहित सैकड़ो जनों को आमंत्रित किया गया है।  
शिविर में आने वाले दिव्यांगों के लिए संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन दिव्यांगों को लिम्ब फिटमेंट के बाद चलने की सुव्यस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस हेतू संस्थान की 30 सदस्य टीम सेवाओं में तत्पर रहेगी। संस्थान पीआरओ भगवान प्रसाद गौड़, कोलकाता आश्रम प्रभारी प्रकाश नाथ ने शिविर का पोस्टर जारी किया।

Related posts:

ICICI Prudential Life to settle death claims in 1 day

बांसवाड़ा के गढ़ी कस्बे में हुवा क्षत्रिय महासभा का विशाल सम्मेलन 

नीलकंठ महादेव मंदिर में रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों की प्रस्तुति

जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कल

डॉ. महेंद्र भानावत पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग  

पिम्स उमरड़ा में योग ध्यान सत्र आयोजित

HDFC Bank's Mega Car Loan Fair on 11-12th October

वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश

नारायण सेवा संस्थान व डीसीसीआई की चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन

सोमनाथ शिवलिंग का भगवान महाकाल से मिलन मंगलवार को

विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का समापन