सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक

उदयपुर। डाक विभाग एवं केंद्र सरकार के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम एवं डाक विभाग की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की पहल के रूप मे डाक संवाद डाकघर आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर डाक मंडल में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आतिथ्य में उदयपुर शास्त्री सर्कल डाकघर में वृहद शिविर का आयोजन किया गया। सांसद मीणा ने शिविर में खोले गए महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि के खाताधारकों को पासबुक वितरित की और डाक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु एवं देश के अंतिम एवं दुर्गम स्थान तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के संदर्भ मे किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इसके अतिरिक्त सांसद मीणा ने ऋषभदेव डाकघर के भवन निर्माण हेतु सासंद निधि से वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की। डाकघर प्रवर अधीक्षक ने बताया कि डाकघर बचत बैंक खातो मे वर्तमान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं वर्तमान मे डाकघर बचत बैंक को आईएफएससी कोड़ भी प्राप्त हो जाने से डाकघर खाता धारको को आरटीजीएस व एनईएफटी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्रकार डाकघर बचत खाते के माध्यम से डीबीटी लाभार्थी भी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवा का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकते है। डाक जीवन बीमा का केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, स्नातक योग्यताधारी नागरिक, निजी संस्थानों मे कार्यरत कर्मचारी आदि लाभ उठा सकते है। डाक जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कम प्रीमियम व अधिक बोनस दिया जाता है। शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती डॉ. शिल्पा पामेचा, पोस्ट फोरम सदस्य, देवीलाल सालवी, प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय भानुदास गाडेकर, उप अधीक्षक श्रीमती पूजा वर्मा, सहायक अधीक्षक राजीव सैनी, तरुण मीणा, निरीक्षक संतोष लवानिया एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related posts:

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी

RBI approves appointment of Kaizad Bharucha as Deputy Managing Director and Bhavesh Zaveri as Execut...

Maharana of Mewar Charitable Foundation to organize 40th Maharana Mewar Foundation Annual Student Aw...

हिंदुस्तान जिंक के जावर ग्रुप ऑफ माइंस ने समुदाय में स्वच्छता के लिये जन भागीदारी को प्रोत्साहित किय...

राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की एमएसएमई लोन बुक ने अग्रिम में13000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया

पूर्ण शाकाहारी 15 A.D. बेकरी का शुभारंभ

युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023’ का शुभारंभ

TAFE offers free tractor rental for small farmers of Rajasthan during COVID-19

डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला

बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी

Hindustan Zinc Ranks amongst the Top 5% in the S&P Global Sustainability Yearbook 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *