सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक

उदयपुर। डाक विभाग एवं केंद्र सरकार के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम एवं डाक विभाग की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की पहल के रूप मे डाक संवाद डाकघर आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर डाक मंडल में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आतिथ्य में उदयपुर शास्त्री सर्कल डाकघर में वृहद शिविर का आयोजन किया गया। सांसद मीणा ने शिविर में खोले गए महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि के खाताधारकों को पासबुक वितरित की और डाक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु एवं देश के अंतिम एवं दुर्गम स्थान तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के संदर्भ मे किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इसके अतिरिक्त सांसद मीणा ने ऋषभदेव डाकघर के भवन निर्माण हेतु सासंद निधि से वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की। डाकघर प्रवर अधीक्षक ने बताया कि डाकघर बचत बैंक खातो मे वर्तमान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं वर्तमान मे डाकघर बचत बैंक को आईएफएससी कोड़ भी प्राप्त हो जाने से डाकघर खाता धारको को आरटीजीएस व एनईएफटी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्रकार डाकघर बचत खाते के माध्यम से डीबीटी लाभार्थी भी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवा का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकते है। डाक जीवन बीमा का केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, स्नातक योग्यताधारी नागरिक, निजी संस्थानों मे कार्यरत कर्मचारी आदि लाभ उठा सकते है। डाक जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कम प्रीमियम व अधिक बोनस दिया जाता है। शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती डॉ. शिल्पा पामेचा, पोस्ट फोरम सदस्य, देवीलाल सालवी, प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय भानुदास गाडेकर, उप अधीक्षक श्रीमती पूजा वर्मा, सहायक अधीक्षक राजीव सैनी, तरुण मीणा, निरीक्षक संतोष लवानिया एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related posts:

MobilCelebratesthe First-ever MotoGP Bharatby PoweringRed Bull KTM Factory Racing Team

एचडीएफसी बैंक ने गीगा लॉन्च किया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा रामपुरा आगुचा माइंस में 40 लाख लीटर प्रतिदिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाट...

उदयपुर के 4.19 लाख लाभार्थियों के खाते में 49.32 करोड़ रूपए हस्तांतरित

आर्ची ग्रुप द्वारा सोसायटी समर्पण

विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

वीआईएफटी में स्कील डवलपमेंट सेमीनार आयोजित

जिंक द्वारा आयोजित शिक्षा संबल समर कैम्प सम्पन्न

Pepsi Unveils Yeh Dil Maange More Campaign

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

नेशनल ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया