आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

सोसायटी की अबतक की गतिविधियों और आगामी योजनाओ पर डाला प्रकाश

श्री झामेश्वर महादेव के जयघोष और स्नेहभोज के साथ पूरा हुआ आयोजन

उदयपुर। आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आमसभा आयोजित की गई। श्री झामेश्वर महादेव की कृपा एवं आभार मानते हुए शुरू की गई सभा में भारी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। इस प्रथम आमसभा में सोसायटी के अध्यक्ष एल. सी. जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेशकुमार माली, महासचिव हेमंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य आर. सी. कुमावत, आर. एन. मौर्या, जोधपुर के सी. एस. शर्मा और एस. सी. माथुर ने अपने विचार रखे साथ ही सोसायटी की अभी तक कि गतिविधियों व आगामी भावी योजनाओ पर प्रकाश डाला।


सोसायटी की गतिविधियां की जानकारी देते हुए महासचिव हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि सोसायटी ने आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आरजीएचएस और पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कैसे सोसायटी ने कई कर्मचारियों को उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद की है। अध्यक्ष एल. सी. जोशी ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करना है। सोसायटी आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविर, सामाजिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन करेगी। उपाध्यक्ष्य के सी शर्मा ने ईपीएफओ हायर पेंशन योजना पर जरुरी जानकारी दी एवं कहा कि सोसायटी को हमेशा गैर राजनैतिक रखा जाएगा और साथ ही सामाजिक कार्यो के लिए सरोकार रखते हुए मिलजुल कर सोसायटी को मजबूत बनाना हे। कोषाध्य्क्ष सी. एल. पूर्बिया ने सोसायटी के रजिस्ट्रशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि सोसायटी का रजिस्ट्रेशन तो चुका है, आगामी कुछ ही दिनों में बैंक खाता भी ऑपरेट हो जाएगा।
आर. सी. कुमावत के प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि निश्चित रूप से सोसायटी के कार्यकारणी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए दोनों योजनाएं लागू करने के लिए दिन-रात हर संभव प्रयास किए हैं। अत: पूरी कार्यकारणी के सदस्यों का सम्मान करना उचित होगा। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों के हाथों कार्यकारणी के सदस्यों का पगड़ी और उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह उनके हितों की रक्षा करने के लिए आगे भी काम करती रहेगी। अंत में सभी सदस्यों ने सोसायटी के उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई द्वारा निशुल्क उनकी वाटिका उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया। झामेश्वर महादेव के जयघोष और स्नेहभोज के साथ सभा सम्पन्न हुई।

Related posts:

पारस हैल्थ केयर ने उदयपुर में रखा स्वास्थ्य सेवाओं में कदम

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में उन्नत टीएमएस न्यूरोस्टिमुलेशन टेक्नोलॉजी लैब का उद्घाटन

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता 

‘माय एफएम देखता है’ में वीआईएफटी की सक्रिय भागीदारी

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

Hindustan Zinc Brings 23rd Edition of Smritiyaan– Musical Extravaganza to Remember

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित

दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम आयोजित

सयाजी ग्रुप ने उदयपुर में अपना पहला होटल ‘एनराइज बाय सयाजी’ लॉन्च किया

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

पिम्स हॉस्पिटल में आतों की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन