आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

सोसायटी की अबतक की गतिविधियों और आगामी योजनाओ पर डाला प्रकाश

श्री झामेश्वर महादेव के जयघोष और स्नेहभोज के साथ पूरा हुआ आयोजन

उदयपुर। आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आमसभा आयोजित की गई। श्री झामेश्वर महादेव की कृपा एवं आभार मानते हुए शुरू की गई सभा में भारी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। इस प्रथम आमसभा में सोसायटी के अध्यक्ष एल. सी. जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेशकुमार माली, महासचिव हेमंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य आर. सी. कुमावत, आर. एन. मौर्या, जोधपुर के सी. एस. शर्मा और एस. सी. माथुर ने अपने विचार रखे साथ ही सोसायटी की अभी तक कि गतिविधियों व आगामी भावी योजनाओ पर प्रकाश डाला।


सोसायटी की गतिविधियां की जानकारी देते हुए महासचिव हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि सोसायटी ने आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आरजीएचएस और पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कैसे सोसायटी ने कई कर्मचारियों को उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद की है। अध्यक्ष एल. सी. जोशी ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करना है। सोसायटी आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविर, सामाजिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन करेगी। उपाध्यक्ष्य के सी शर्मा ने ईपीएफओ हायर पेंशन योजना पर जरुरी जानकारी दी एवं कहा कि सोसायटी को हमेशा गैर राजनैतिक रखा जाएगा और साथ ही सामाजिक कार्यो के लिए सरोकार रखते हुए मिलजुल कर सोसायटी को मजबूत बनाना हे। कोषाध्य्क्ष सी. एल. पूर्बिया ने सोसायटी के रजिस्ट्रशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि सोसायटी का रजिस्ट्रेशन तो चुका है, आगामी कुछ ही दिनों में बैंक खाता भी ऑपरेट हो जाएगा।
आर. सी. कुमावत के प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि निश्चित रूप से सोसायटी के कार्यकारणी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए दोनों योजनाएं लागू करने के लिए दिन-रात हर संभव प्रयास किए हैं। अत: पूरी कार्यकारणी के सदस्यों का सम्मान करना उचित होगा। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों के हाथों कार्यकारणी के सदस्यों का पगड़ी और उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह उनके हितों की रक्षा करने के लिए आगे भी काम करती रहेगी। अंत में सभी सदस्यों ने सोसायटी के उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई द्वारा निशुल्क उनकी वाटिका उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया। झामेश्वर महादेव के जयघोष और स्नेहभोज के साथ सभा सम्पन्न हुई।

Related posts:

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट

जिंक द्वारा साकरोदा में मल्टी स्पेशलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

टेलीकॉम आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

Hindustan Zinc wins CII-EXIM Bank Award for Business Excellence 2022

महाशिवरात्रि पर श्रीएकलिंगजी में होगी चार प्रहर की पूजा

मेवाड़-वागड़ में मतदान पूर्व का आकलन

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

जिंक स्मेल्टर देबारी को सीआईआई एक्सीलेंस अर्वाड्स में मैन्युफैक्चरिंग कैटेगरी का गोल्ड रेटिंग

वीआईएफटी का इल्युमिनाती 2023 फैशन शो रविवार को

90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण