‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। राजस्थान राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध ‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप श्रीमान महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार दिनांक 04 मार्च को आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के निर्देशन में रेन्ज उदयपुर की यूनिट उदयपुर, एसयू, इन्टे उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद के द्वारा अलग-अलग टीम बनाई जाकर सरकारी / अद्र्धसरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवेयर्नेस पोस्टर चस्पा किये जाकर ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वॉटएप नम्बर 94135-02834 की जानकारी देते हुए आमजन से विभिन्न स्थानों पर संवाद कार्यक्रम रखें गये ।
उदयपुर रेन्ज की यूनिटो के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षैत्र के सरकारी / अद्र्धसरकारी कार्यालयों में अवेयर्नेस के पोस्टर चस्पा किये व आमजन से संवाद किया। इसी क्रम में राजेन्द्र प्रसाद गोयल नगर निगम, उदयपुर के सभागार में संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गोयल द्वारा सर्वप्रथम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कानून के बारे में अवगत कराते हुए सरकारी कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में अवगत कराया, साथ ही इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारियों को इस कानून के तहत विधि अनुरूप कार्य किये जाने के बारे में भी अवगत कराया। गोयल ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को उनके अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्य में लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग करने पर किस प्रकार ब्यूरो में शिकायत की जा सकती है के बारे में अवगत कराया गया। नये संशोधित कानून के अनुरूप लोक सेवको को रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते है अवगत कराया गया। गोयल ने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में ब्यूरो की यूनिट पर जाकर परिवाद पेश कर सकते है और उसमें तथ्य है तो ब्यूरो टीम उसका सत्यापन कर कार्रवाई करती है। जरूरत होने पर मुख्यालय के पास स्वीकृति के लिए भेजते है। तथ्य सही होने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसलिए लोक सेवको अपने कार्यो में पारदर्शिता रखते हुए समयबद्ध कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रामप्रकाश, आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर उपस्थित रहे जिनके द्वारा भी अपने संक्षिप्त उदबोधन में नगर निगम के कर्मचारियों को कहा कि राज्य सरकार की मन्शा अनुरूप पोर्टल पर सूचनाऐ अपलोड करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ।

Related posts:

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

भामाशाह की ऐतिहासिक भूमिका आज भी प्रासंगिक

India’s first “Child Priority Zone” inaugurated in Udaipur

डॉ. राजाराम शर्मा मास्टर इन क्लिनिकल रेडियोलॉजी परीक्षा में उत्तीर्ण

वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...

कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वालों से वसूले 7500 रुपए

जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने घोषित किया 788 करोड़ का बोनस

आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

Vedanta Spark ties up with CII’s Centre of Excellence for Innovation, Entrepreneurship & Startups pr...

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न

गोगुन्दा थाने में युवक की मौत पर थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित