तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे उद्घाटन
 आमजन निःशुल्क ले सकेंगे प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक पंचकर्म उपचार
उदयपुर।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड में 8 मार्च से प्रारंभ होगा। महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे।
आयोजन समिति के हिमांशु पालीवाल और दीपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि इस विशाल योग महोत्सव में योग गुरु, जनप्रतिनिधि, योग शिक्षक, योग वैज्ञानिक, योग विद्यार्थी, योग शोधार्थी, योग प्रतिनिधि, योग जिज्ञासु एवं योग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले आमजन भी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। इसमें पंजीकरण हेतु  आयोजकों द्वारा तैयार किए गए क्यूआर कोड से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
पालीवाल और चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान योग महोत्सव के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें प्रसुप्ति से जागृति की ओर, देश के विभिन्न योग संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन, योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों यथा नाड़ी विज्ञान, प्र ाकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद पंचकर्म के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार, औषधि वितरण एवं मार्गदर्शन आदि प्रमुख हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं की भागीदारी, विद्यार्थियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं, शोध पत्र वाचन, देश के सर्वश्रेष्ठ योग प्रतिभागियों द्वारा योग प्रदर्शन एवं सामूहिक योगाभ्यास जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
आयोजन के तहत शुक्रवार दिनांक 8 मार्च को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से योग तकनीक सत्र, योग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन सरीखे विविध आयोजन होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 मार्च को प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र आयोजित होंगे तथा सांय 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम “यह भारत राष्ट्र महान“ आयोजित होगा। इसी क्रम में रविवार दिनांक 10 मार्च को भी प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा तथा प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र एवं विविध आयोजन होंगे, इसी दिन दोपहर 1 बजे महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में समापन समारोह आयोजित होगा।
योग महोत्सव के आयोजन के संबंध में अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सुखाड़िया विश्वविद्यालय की योग केन्द्र की प्रज्ञा सांखला ने गुरुवार को विद्यार्थियों के साथ शहर के कई स्थानों का दौरा किया और आमजनों और विद्यार्थियों को योग महोत्सव में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की। सांखला ने सूचना केन्द्र के वाचनालय में मौजूद विद्यार्थियों से भी संपर्क किया और इस महोत्सव में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। सांखला ने बताया कि इस महोत्सव में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने और भाग लेने के बाद संभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Related posts:

आसियान-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया
इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित
हिंद जिंक स्कूल को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित प्लेटिनम प्रमाणपत्र
तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022
एशियन पेंट्स ने स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ प्रोजेक्ट स्पर्श के जरिए ‘आर्ट’ को बढ़ावा दिया
400 Special students and Hindustan Zinc Volunteers come together to “Paint for Joy”under Jeevan Tara...
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने तनसिंहजी शताब्दी जयंती समारोह में शिरकत की
Late diagnosis cases rising as only 4.8% of Rajasthan women have had a breast examination
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर कन्नौज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और निम्बाहेड़ा म...
जय श्री राम की गूंज में अग्रवाल की रवानगी
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
ExxonMobil to Build Lubricant Manufacturing Plant in India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *