तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे उद्घाटन
 आमजन निःशुल्क ले सकेंगे प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक पंचकर्म उपचार
उदयपुर।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड में 8 मार्च से प्रारंभ होगा। महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे।
आयोजन समिति के हिमांशु पालीवाल और दीपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि इस विशाल योग महोत्सव में योग गुरु, जनप्रतिनिधि, योग शिक्षक, योग वैज्ञानिक, योग विद्यार्थी, योग शोधार्थी, योग प्रतिनिधि, योग जिज्ञासु एवं योग के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले आमजन भी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। इसमें पंजीकरण हेतु  आयोजकों द्वारा तैयार किए गए क्यूआर कोड से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
पालीवाल और चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान योग महोत्सव के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें प्रसुप्ति से जागृति की ओर, देश के विभिन्न योग संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन, योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों यथा नाड़ी विज्ञान, प्र ाकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद पंचकर्म के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार, औषधि वितरण एवं मार्गदर्शन आदि प्रमुख हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं की भागीदारी, विद्यार्थियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं, शोध पत्र वाचन, देश के सर्वश्रेष्ठ योग प्रतिभागियों द्वारा योग प्रदर्शन एवं सामूहिक योगाभ्यास जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
आयोजन के तहत शुक्रवार दिनांक 8 मार्च को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से योग तकनीक सत्र, योग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन सरीखे विविध आयोजन होंगे। इसी प्रकार शनिवार 9 मार्च को प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र आयोजित होंगे तथा सांय 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम “यह भारत राष्ट्र महान“ आयोजित होगा। इसी क्रम में रविवार दिनांक 10 मार्च को भी प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार आयोजित होगा तथा प्रातः 9ः30 बजे से योग तकनीकी सत्र एवं विविध आयोजन होंगे, इसी दिन दोपहर 1 बजे महर्षि पतंजलि सभागार गांधी ग्राउंड में समापन समारोह आयोजित होगा।
योग महोत्सव के आयोजन के संबंध में अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सुखाड़िया विश्वविद्यालय की योग केन्द्र की प्रज्ञा सांखला ने गुरुवार को विद्यार्थियों के साथ शहर के कई स्थानों का दौरा किया और आमजनों और विद्यार्थियों को योग महोत्सव में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की। सांखला ने सूचना केन्द्र के वाचनालय में मौजूद विद्यार्थियों से भी संपर्क किया और इस महोत्सव में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। सांखला ने बताया कि इस महोत्सव में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने और भाग लेने के बाद संभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Related posts:

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...

कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

जिंक फुटबॉल अकादमी ने हीरो अंडर-17 यूथ कप 2022 -23 के राउंड 16 के लिए क्वालीफाई किया

सुसंगति से व्यक्ति साधुत्व के गुण ला सकता है : संजय शास्त्री

उदयपुर में ज़मीन की माँग को लेकर औदीच्य समाज के प्रतिनिधियों ने की खोड़निया से  मुलाक़ात

हिंदुस्तान जिंक को एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2024 में शीर्ष 1 प्रतिशत  रैंकिंग

Hindustan Zinc’s Mining Academy Upskilling the Nation’s Youth for the Nation

पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks #40worldwide at LACP Spotlight Awards 2022

Hindustan Zinc will be among the best companies in world : Chairperson

484वीं प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में मोती मगरी स्मारक परिसर में 10-10 फीट ऊंचे 484 फल-छायादार पेड़ लग...

राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं : गडकरी