उदयपुर । राज्य सरकार द्वारा जारी संशोधित लॉकडाउन की अवधि में सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं पूर्व की भांति सहयोग करने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने सोमवार को प्रेस बीफ्रिंग कर आमजन को घर में रहने व लॉकडाउन के निर्देशों की पालना करने का आह्वान किया।
एसपी विश्नोई ने कहा कि भारत एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जारी मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत शहरी क्षेत्र यथा नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक गतिविधियां, इंडस्ट्रीज है, उन्हें अनुमति दी गई है। इसमें भी साधारणतः सोशल डिस्टेंशिग, मास्क व दस्ताने का उपयोग, बार-बार हाथ धोना, सेनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सम्पूर्ण जिले में धारा 144 व लॉकडाउन लागू है तो कोई इस भ्रम या गलतफहमी में न रहे कि लॉकडाउन में छूट दी गई है।
मास्क का उपयोग अनिवार्य
दूसरी बात यह है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है और मास्क नहीं पहनने पर इसे अपराध मानते हुए प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। इसके लिए उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि किसी अतिआवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलना भी पड़े तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यह आग्रह भी किया कि लोगों ने अब तक जिस धैर्य व संयम का परिचय दिया है लॉकडाउन अभी भी बरकरार है, आगे भी यह स्थिति बनी रहे। सभी घर में ही रहे और सुरक्षित रहे। उन्होंने शहरवासियों के प्रयासों व सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि किसी भी प्रकार की अवहेलना न हो जिससे पुलिस प्रशासन को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़े।
मॉडिफाइड लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखें-एसपी विश्नोई
वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ
विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की
Born to Covid positive mother, at barely 30 weeks , premature baby beat odds to survive at Jivanta ...
'सामुदायिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग: खबर लहरिया' विषय पर वेबिनार आयोजित
उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंचीं उदयपुर
हिंदुस्तान जिंक द्वारा ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा के लिए समावेशी नीति की घोषणा
Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees
पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : डॉ. रेड्डी
आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू
डॉ विमला भण्डारी को आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी बाल कथा साहित्य सम्मान
जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार