पेरिस ओलंपिक की शॉटगन टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उदयपुर की महेश्वरी चौहान

परिजनों, मित्रों व खेल जगत में खुशी की लहर
उदयपुर। शहर की महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो झीलों की नगरी ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।  महेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी करेंगी।  महेश्वरी   और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में भी शामिल होने जा रहे हैं।  उनके नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं।  महेश्वरी    इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।  महेश्वरी   की शादी उदयपुर के राघवेंद्रसिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है। इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता। 

महेश्वरी   चौहान का ओलंपिक इवेंट अगस्त में पेरिस ओलंपिक में शातेरू में 3,4,5 को होगा। इसके लिए वे इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं। वे 25 जून को उदयपुर आएंगी व जुलाई में फिर से इटली अभ्यास के लिए प्रस्थान करेंगीं। वहां से पेरिस के लिए रवाना होंगी। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की ओर से राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद मंगलवार को आगामी पेरिस-2024 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम की घोषणा कर दी गई। सीनियर ट्रैप निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडिमन ने पुरुष ट्रैप में जगह बना ली है, जबकि राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप में निशाना साधेंगी। भारत के एकमात्र पुरुष स्कीट निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका होंगे। रायज़ा ढिल्लों और  महेश्वरी   चौहान महिला स्कीट में शॉटगन टीम द्वारा अर्जित पांच कोटा स्थान पूरे करेंगे।

  महेश्वरी   और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में शामिल होने जा रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी पेरिस खेलों में पदार्पण कर रहे हैं। यह संयोग है कि नामित सभी पांच खिलाड़ी भी पहले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं। एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने बैठक के बाद कहा कि ओलंपिक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और अगर हाल में संपन्न लोनाटो विश्व कप में कुछ निशानेबाज पदक जीत जाते तो चीजें बदल सकती थीं। लेकिन हमारा मानना है कि हमारे पास बेहतरीन शॉटगन टीम है, जिसने भारत के लिए अब तक के सबसे अधिक पदक जीते हैं और निश्चित रूप से इस बार दूसरा ओलंपिक पदक मिलने की मजबूत संभावना है। उन्होंने बताया कि महिला ट्रैप निशानेबाज श्रेयसी सिंह के नाम को भी समिति ने मंजूरी दे दी थी और एनआरएआई ने कोटा अदला-बदली के लिए आईएसएसएफ (अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल निकाय) को लिखा था। इस स्थिति में, उनका नाम आईएसएसएफ से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही प्रकाशित किया जा सकता है।

Related posts:

उदयपुर में आज 157 संक्रमित आये, मृतकों की संख्या अब घटने लगी
यूएसएफबीएल और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग का इनोवेटिव प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोग्राम
यूडीए के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला
जैनधर्म का प्रमुख पर्युषण महापर्व आज से
ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS
रामपुरा आगुचा खदान में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित
उदयपुर में जन्मे युगांडा के बिजनेस लीडर- राजेश चपलोत युगांडा के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित
Hindustan Zinc reinforces its commitment towards safe and healthy communities
Hindustan Zinc Plants more than 4,500 Saplings around its Business Locations
जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
क्रिकेट कार्निवल : फील्ड क्लब कमिटी ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत
चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *