गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

– बदमाश अपराधीयो को गिरफ्तारी की मांग~

ऋषभदेव। विप्र फाउण्डेशन के जिलामहामंत्री हनुमंत रावल के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर निवासी प्रथम व्यास पुत्र दीपेन व्यास की रैगिंग करते हुए 48 डिग्री तापमान में धूप में खड़ा कर 350 उठक बैठक करवाई। प्रथम व्यास को हद से ज्यादा परेशान किया गया जिससे उसका स्वास्थ खराब हो गया और उसे अहमदाबाद में भर्ती करवाना पड़ा। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है।
ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद है। इसके बावजुद ऐसे कृत्य मेडिकल कॉलेज में किये जा रहे है एवं एंटी रैगिंग टीम भी ऐसे कृत्य पर ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रथम व्यास के सीनियर छात्र देवेन्द्र मीणा, अकिंत यादव, रविन्द्र कुलरिया, सुरजीत, विश्वेन्द्र धायल, सिद्वार्थ परिहार, अमन रागेरा व अन्य जो भी शामिल थे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जाये साथ ही प्रथम व्यास के इलाज में जो भी खर्च हुआ है उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे।
ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउण्डेशन के धीरज त्रिवेदी, गोपाललाल शर्मा, शिवनारायण त्रिवेदी, भानु रावल, सुरेश त्रिवेदी, हितेष मेहता, चन्द्रनारायण त्रिवेदी, नवीन रावल, उत्सव रावल, अनिल पण्डा, डॉ करूण सोमपुरा, मुकेश व्यास, डॉ नारायण व्यास, कमलेश रावल, विवेक रावल, जितेश सेवक, तरुण सोमपुरा, लक्ष्मी नारायण सेवक, पीयूष पण्डा, रमेश मेनारिया, प्रभुलाल त्रिवेदी, विजय पहाड़, प्रकाश रावल, विवेक शर्मा, राजेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी सहित विप्र फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम 13वीं अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में भ...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजकीय विद्यालयों में अत्याधुनिक एसटीईएम लैब की सौगात

स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव में मदार गाँव है सर्वश्रेष्ठ : राज्यपाल

महाराणा उदयसिंह द्वितीय की 501वीं जयन्ती मनाई

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में अनियंत्रित पलकों के झपकने की बीमारी का सफल उपचार

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

हैंडी क्राफ्ट से लेकर मशीन क्राफ्ट तक सजा लघु उद्योग मेला

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार

फ्रांसीसी युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने कहा मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ

नि:शुल्क काढ़ा वितरण का 700 लोगों ने लिया लाभ