विद्यार्थियों को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया

उदयपुर । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कश्ती फाउंडेशन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भल्लों का गुड़ा में अर्बन फार्म्स उदयपुर की सह-संस्थापक मुख्य वक्ता आशिमा गोयल सिराज के साथ अपशिष्ट प्रबंधन पर एक विशेष सत्र आयोजित किया। सत्र का उद्देश्य युवा छात्रों को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एएसपी अंजना सुखवाल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर बनाने के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला।


कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि मुख्य वक्ता आशिमा आईआईटी बॉम्बे और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक हैं और पिछले 2 वर्षों से उदयपुर में जैविक खेती कर रही हैं। आशिमा ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के साथ अपशिष्ट प्रबंधन पर एक संवादात्मक सत्र का नेतृत्व किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत में अपशिष्ट प्रबंधन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर विस्तार से जानकारी। उन्होंने छात्रों से अपशिष्ट योद्धा बनने और कचरे को अलग-अलग करने और 3 आर रिड्यूस, रियूज व रिसाइकिल अर्थात कम करना, पुनः उपयोग करना और पुनर्चक्रण जैसी स्थायी आदतें अपनाने की बात की। सत्र के बाद “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्कूल, घर और पड़ोस में एकत्रित होने वाले दैनिक कचरे से कुछ नया और अभिनव बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या प्रेरणा नोसालिया ने अतिथियों का स्वागत किया और बालकों को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरित होकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम को सृजनधर्मी शिक्षक व शिल्पकार हेमंत जोशी ने भी संबोधित किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उप प्रधानाचार्य सुमनलता वया ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन सुषमा शर्मा और चित्रा गौड़ ने किया।

Related posts:

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि

उदयपुर के 470वें स्थापना दिवस पर सिटी पेलेस के जनाना महल में सजा ‘आर्ट एण्ड क्राफ्ट’ बाजार

हिंदुस्तान जिंक ने उभरती जिंक बैटरी तकनीक में अनुसंधान को आगे बढ़ाया

साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

पिम्स हॉस्पिटल में विश्व कैसर दिवस मनाया

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

महाराणा प्रताप को नमन के बाद सीएम व केन्द्रीय मंत्री ने किया जल संचय अभियान का शुभारंभ

डॉ. लक्ष्यराज सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा की पैलेस में शिष्टाचार भेंट, विभिन्न मुद्दों पर ह...

मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

“हिन्दुस्तान जिंक की सखी महिलाएं अब डिजिटल”