श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

ओमशंकर श्रीमाली बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश श्रीमाली महामंत्री बने

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड 45 खेडा के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने समुचे मेवाड की अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि कार्यकारिणी में पुरे मेवाड को शामिल करने का ध्यान रखा गया हैं। दिग्विजय श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में बडगॉंव के ओमशंकर श्रीमाली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया हैं तो वहीं राजसमन्द के दिनेश श्रीमाली को महामंत्री मनोनित किया हैं। दिग्विजय श्रीमाली ने उपाध्यक्ष पर कुंवारिया के सत्यनारायण श्रीमाली, चरलिया के अरविंद श्रीमाली, उदयपुर से. 14 के रमेशचंद्र श्रीमाली और बेदला के गिरिश श्रीमाली को नियुक्त किया हैं। यहीं नहीं राजसमन्द्र जिलाध्यक्ष के तौर पर लोकेश श्रीमाली, यूवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली, युवा संगठन प्रभारी उमेश श्रीमाली को बनाया गया हैं।

अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बडगॉंव निवासी भाप्रकाश दशोत्तर को संयुक्त महामंत्री, प्रमुख संगठन मंत्री पर गंगरार के प्रेम शंकर श्रीमाली, मंत्री पद पर सेमा के दिनेशचन्द्र श्रीमाली, चुंगीनाका उदयपुर से जयंत श्रीमाली, खेता—खेडा के अभिषेक श्रीमाली को नियुक्त किया हैं। संगठन मंत्री पद पर मनोहरपुरा निवासी कुंदनलाल श्रीमाली, सवानिया से मदनलाल श्रीमाली, कांकरोली से राजेश श्रीमाली, विधानचंद त्रिवेदी, नेडच से लक्ष्मीशंकर श्रीमाली और उदयपुर से अनीष श्रीमाली को कार्यकारिणी में शामिल किया हैं।
अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली की कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर उदयपुर के गौरीशंकर श्रीमाली, सह कोषाध्यक्ष पर बडगॉंव के ललित श्रीमाल, सांस्कृतिक मंत्री के पद पर बडगॉंव के जमनालाल ओझा, सामाजिक विकास मंत्री बलीचा के तुलजाशंकर श्रीमाली, प्रचार प्रसार मंत्री भुताला के डॉ प्रमोद श्रीमाली, विधि मंत्री उदयपुर के मनीष श्रीमाली, कार्यालय मंत्री मनोहरपुरा के यशवंत श्रीमाली और खेल मंत्री बडगॉंव के मयंक श्रीमाली को शामिल किया हैं।

अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि कार्यकारिणी में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उदयपुर के श्रीकांता श्रीमाली, मधुसुदन बोहरा, अशोक श्रीमाली, हेमेन्द्र श्रीमाली, यशवंत श्रीमाली, जितेश श्रीमाली, शांतिलाल ओझा, दीनदयाल दवे, धमेन्द्र श्रीमाली, रोशनलाल जोशी, भगवती लाल श्रीमाली, दुष्यंत ओझा, चेतन्य प्रकाश श्रीमाली, बसंतीलाल श्रीमाली, प्रकाशचंद्र ओझा, अमेश श्रीमाली और रावलिया के मुरलीधर भट्ट, श्रीमालियों की मादडी के विद्याशंकर श्रीमाली, बागोल के गिरिराज श्रीमाली, सेमा के रविन्द्र कुमार श्रीमाली, नाथद्वारा के ललित श्रीमाली, कानोड के चन्द्रशेखर श्रीमाली, निम्बाहेडा प्रदुम्न श्रीमाली, कुन्थवास मदनलाल श्रीमाली, डूंगना के दीपक श्रीमाली, मजा के प्रकाशचंद्र श्रीमाली, पुनावली से चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, पसुंद से उदयलाल श्रीमाली और कांकरोली से रमेशचन्द्र श्रीमाली को शामिल किया गया हैं।

Related posts:

वल्र्ड एनेस्थेसिया डे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पर्यूषण पर मांस बिक्री रोकने हेतु ज्ञापन
The daily declining graph of corona patients in Udaipur is encouraging, on Wednesday, the percentage...
दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग
जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन
पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर में कोरोना एक बार फिर शून्य
उदयपुर की गार्गी शर्मा का आर.ए.एस. परीक्षा में 142वां स्थान
आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर
Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...
उदयपुर कलक्टर ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के संबंध में जारी किये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *